Last Updated:
रज़ा मुराद अपनी मौत की खबरों से दुखी हो गए हैं. उनकी मौत ने उनकी फैमिली, दोस्त और फैंस को परेशान कर दिया. इससे दुखी रज़ा ने पुलिस से शिकायत की है. रज़ा ने कहा कि उनका गला सूख गया है, अपने जिंदा होने की खबरें बत…और पढ़ें

रज़ा मुराद ने कहा, “उन्होंने मेरी मौत के बारे में पोस्ट किया और शोक जताया. उन्होंने लिखा कि मैंने कई वर्षों तक काम किया, लेकिन अब कोई मुझे याद करने वाला नहीं है. उन्होंने मेरे जन्मदिन और एक झूठी मौत की तारीख भी उस पोस्ट में लिखी. यह बहुत गंभीर मामला है. मेरा गला, जीभ और होंठ सूख गए हैं लोगों को बताने से कि मैं जिंदा हूं.”
रज़ा मुराद की शिकायत पर पुलिस दर्द करेगी FIR
रज़ा मुराद ने की आरोपी को सजा देने की मांग
रज़ा मुराद ने कहा,”यह अब रुकना चाहिए. यह केवल मेरे बारे में नहीं है. अक्सर सेलिब्रिटी को जीवित रहते हुए मृत घोषित कर दिया जाता है. यह गलत है और जो भी ऐसा करता है उसे सजा मिलनी चाहिए.” बता दें रज़ा अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. उन्हें आखिरी बार हिंदी टेलीविजन शो ‘मेघा बरसेंगे’ और प्राइम वीडियो सीरीज ‘सिनेमा मरते दम तक’ में देखा गया था. मुराद ने ‘जोधा अकबर’, ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ , ‘बाजीराव मस्तानी’और ‘पद्मावत’ जैसी ब्लॉकबस्टर में अहम किरदार निभाएं हैं. रज़ा ने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें