Last Updated:
उर्फी जावेद ने ‘चटोरी रजनी’के घर पहुंचकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की. इसी साल फरवरी में रजनी जैन ने अपने इकलौते बेटे को खो दिया था, जिसके बाद से वो मासूम और गुमसुम रहने लगीं.

‘चटोरी रजनी’ ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर हुए व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उर्फी जावेद के घर आने और साथ खाने से लेकर गेम जोन जाने तक के हसीन पलों को फैंस के साथ शेयर किया है. उर्फी को रजनी के घर तोहफो के साथ पहुंचतीं और खाने-पीने के साथ खूब गपशप की.
लजीज खाने के साथ बांटे सुख-दुख
रजनी ने घर में अपने हाथों से उर्फी जावेद के लिए पारंपरिक खाना खाया, जिसको उन्होंने बड़े चाव से खाया. बाद में उर्फी रजनी और उनके पति को एक गेमिंग जोन लेकर गईं, जहां उनका बेटा तरण अक्सर जाया करता था. इसके पीछे उर्फी का मकसद था कि वह दंपति को उनकी यादों के जरिए कुछ पल की राहत दिला सकें.
View this post on Instagram