Last Updated:
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. इस बीच तमिल एक्ट्रेस ने थलाइवा से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरों की झलक अपने फैंस को दिखाई है.

नई दिल्ली. सुपरस्टार रजनीकांत की इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘कूली’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी 400 करोड से ज्यादा बिजनेस कर चुकी है. इस बीच तमिल फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सिमरन ने शनिवार को रजनीकांत से उनके निवास में मुलाकात की और इसकी तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
सिमरन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रजनीकांत के साथ तस्वीरों पोस्ट कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘कुछ मुलाकातें वाकई समय से परे होती हैं. सुपरस्टार के साथ यह खूबसूरत पल बिताने के लिए मैं आभारी हूं. कूली और टूरिस्ट फैमिली की सफलता ने इस मुलाकात को और भी खास बना दिया.’