सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने शनिवार को भ्रमणशील रहते हुए जनपद की विभिन्न सह संघ लिमिटेड व बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों पर खाद वितरण की स्थिति का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बिक्री के लिए आवंटित यूरिया खाद की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ कहा कि यदि खाद वितरण में टैगिंग की गई या किसानों से तय मूल्य से अधिक धनराशि वसूली गई तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बहुअरा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, मधुपुर सह संघ लि0 राबर्ट्सगंज, बट बंतरा सहकारी समिति और गया रतवल समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर पहुंचे किसानों से सीधा संवाद किया और खाद वितरण की स्थिति की जानकारी ली। किसानों से प्राप्त जानकारी और ई-पास मशीन से हो रहे खाद वितरण की प्रक्रिया को देखकर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि जनपद में खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि समितियों पर खाद की आपूर्ति समय से सुनिश्चित कराई जा रही है, ताकि हर किसान को आवश्यकता अनुसार खाद उपलब्ध हो सके। किसानों से उन्होंने अपील की कि यदि कहीं भी कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत प्रशासन को अवगत कराएं।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर का मिलान कर वास्तविक स्थिति की पड़ताल की। उन्होंने जिला प्रबंधक पीसीएफ को निर्देश दिए कि उर्वरक का शीघ्र एक्नॉलेज कराते हुए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक के साथ समन्वय स्थापित करें। साथ ही, नगद बिक्री केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करने और नगद उर्वरक वितरण समितियों व संघों को क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने दोहराया कि यदि खाद वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता, टैगिंग या किसानों से अतिरिक्त धनराशि वसूलने की शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान ए.आर. को-ऑपरेटिव देवेंद्र कुमार सिंह सहित समितियों और संघों के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
