Last Updated:
Bigg Boss 19 Premiere: बिग बॉस 19 के प्रीमियर एपिसोड में फिनाले मोमेंट बन गया, जब सलमान खान ने दर्शकों को शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी में से किसी एक को 15वां कंटेस्टेंट बनना का मौका दिया.

नई दिल्ली: बिग बॉस 19 पिछले सीजन के मुकाबले काफी अलग होने वाला है. शो में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री मारी है. इस बार बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को ज्यादा पावर दी है. यानी शो में कंटेस्टेंट की सरकार होगी. हालांकि, 15वें कंटेस्टेंट के चुनाव में बिग बॉस ने दर्शकों की मदद ली. उन्होंने दर्शकों को सोशल मीडिया स्टार मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा में से किसी एक को चुनने को कहा. मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा ने अपनी दावेदारी पेश की.
शहबाज बदेशा, शहनाज गिल के भाई हैं. मृदुल तिवारी इंटरनेट के बड़े स्टार हैं. उनकी पहुंच करोड़ों लोगों तक है. 15वें कंटेस्टेंट के अनाउंसमेंट के वक्त फिनाले मोमेंट बन गया, जब सलमान खान ने 15वें कंटेस्टेंट का ऐलान किया. मृदुल तिवारी ने वोट के जरिये शहबाज बदेशा को हराया. दोनों के बीच मंच में ही नोंक-झोक देखने को मिली, जिससे शो का माहौल थोड़ा गरमा गया.
View this post on Instagram