इस बच्चे की हाथ की हड्डी टूट गई।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रुड़की रोड स्थित जादूगर चौराहे पर सोमवार दोपहर केंद्रीय विद्यालय सिख लाइन के बच्चों से भरी निजी स्कूल वैन के चालक कुलदीप ने मेरठ की ओर आ रही बलेनो कार में टक्कर मार दी। वैन पलट गई और चीख-पुकार मच गई। वैन में 12 बच्चे थे। इनमें पांच बच्चे कक्षा दो की शिवांशी, कक्षा आठ के शौर्य, कक्षा पांच के शिवराम, कक्षा चार के संयम और कक्षा छह के विराट निवासी रोहटा घायल हो गए।
