नई दिल्ली. साल 2025 में अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इसमें अनीत पड्डा के साथ एक्टर की जोड़ी छा गई और कहानी भी दर्शकों को बहुत पसंद आई. हालांकि, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को लगता है कि काश इस फिल्म में उनके बेटे यशवर्धन ने काम किया होता. वैसे उनका कहना है कि बेटे यशवर्धन की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ से बेहतर है.
हाल ही में ईट ट्रैवल रिपीट के साथ इंटरव्यू के दौरान
सुनीता आहूजा ने सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक कमेंट था कि ‘यशवर्धन इतना हैंडसम है. सैयारा में उसी को होना चाहिए था’ इस पर सुनीता ने जवाब दिया, ‘काश ऐसा होता. लेकिन यश इससे बेहतर पिक्चर कर रहा है.’
सुनीता आहूजा ने अब नहीं देखी ‘सैयारा’
सुनीता आहूजा ने आगे कहा, ‘मैंने अभी तक (सैयारा) नहीं देखी है. यश ने दो बार देखी है. मैं देखूंगी, मुझे देखनी है. लेकिन शायद 14 तारीख को नेटफ्लिक्स पर आ रही है ना (हंसते हुए). लेकिन अच्छा है, अच्छा है. उन सभी बच्चों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं जो आगे आ रहे हैं. और मैं चाहती हूं कि सब बच्चे खूब नाम कमाएं.’
सुनीता आहूजा को अच्छी लगी राशा की मूवी
जब सुनीता आहूजा से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अन्य स्टार किड्स के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘यश के साथ है उसका. मैंने अभी तक उससे नहीं मिली हूं, मतलब ऐसे अच्छे से मिली नहीं हूं. लेकिन रवीना ने मुझे फोन किया था, ट्रायल में आने के लिए. मैं उस वक्त जयपुर में थी, खाटू श्याम.मैं पूजा कर रही थी. तो मैंने उन्हें बताया कि मैं नहीं आ सकती. लेकिन मैंने थिएटर में जाकर फिल्म देखी, मुझे अच्छी लगी. वो बहुत प्यारी लड़की है, रवीना का बचपन याद आ गया.’
तलाक की अफवाहों को फिर मिली हवा
सुनीता आहूजा इन दिनों गोविंदा से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. हॉटरफ्लाई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता ने गोविंदा के खिलाफ बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की है. बताया गया कि याचिका में उन्होंने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत गोविंदा से तलाक की मांग की है. दिसंबर 2024 में दायर की गई याचिका में दावा किया गया कि गोविंदा बार-बार सुनवाइयों से मौजूद नहीं रहे हैं और अदालत द्वारा अनिवार्य की गई काउंसलिंग सेशन्स में भी शामिल नहीं हुए. हालांकि, सुनीता हर सुनवाई में मौजूद रही हैं.
बेटी टीना ने तलाक की खबरों पर किया रिएक्ट
इस मामले में कपल ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन उनकी बेटी टीना आहूजा ने पैरेंट्स की तलाक की खबरों खारिज कर दिया. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान टीना आहूजा ने तलाक की खबरों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि ये सब अफवाहें हैं. जब पूछा गया कि इस तरह की खबरों के बार-बार सामने आने पर वह कैसी प्रतिक्रिया देती हैं, तो टीना ने कहा कि वह ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देती.
टीना आहूजा ने फैंस का जताया आभार
जब पूछा गया कि उनके माता-पिता इस तरह की लगातार होने वाली चर्चाओं को कैसे हैंडल करते हैं, तो टीना आहूजा ने जवाब दिया, ‘क्या बोलूं मैं? वह (पिता गोविंदा) तो अभी देश में भी नहीं हैं. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इतना अच्छा परिवार मिला है. मीडिया, फैंस, अपने चाहने वालों से जो प्यार और समर्थन मिल रहा है, उसके लिए मैं सच में आभारी हूं.’