रंगे हाथ पकड़ा दवा कारोबारी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
शहर में चल रहे नकली दवाओं के कारोबार के मामले में थाना कोतवाली में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें हे मां मेडिकल एजेंसी का संचालक हिमांशु अग्रवाल भी नामजद है। उसने एसटीएफ और औषधि विभाग की टीम को कार्रवाई रोकने के एवज में एक करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की थी। टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में पहले ही केस दर्ज कराया था। सोमवार को उसे मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। वहीं अवैध कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। टीम की जांच चाैथे दिन भी जारी रही।
