नई दिल्ली. गोविंदा और सुनीता आहूजा इन दिनों तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हालांकि, अभी तक कपल ने इस इन खबरों को लेकर रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन एक्टर के मैनेजर ने अफवाह बताते हुए ऐसी खबरों को जरूर खारिज कर दिया है. अब इस मामले में फिल्ममेकर और सीबीएफसी के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने प्रतिक्रिया दी है और उनका कहना है कि गोविंदा और सुनीता कभी अलग नहीं हो सकते हैं.
पहलाज निहलानी ने
गोविंदा के करियर के बारे में बात की और सुनीता के उस बयान पर भी रिएक्ट किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पंडितों और ज्योतिषियों के साथ जुड़ाव के कारण गोविंदा के करियर को नुकसान पहुंचा रहा है. पहलाज ने सुनीता आहूजा की बात से सहमति जताते हुए बोले, ‘जो उन्होंने कहा है, वो गलत नहीं कहा. वह सही हैं, क्योंकि पंडितों ने जो बेड़ा गर्क कर दिया है.’
तलाक की खबरों पर क्या बोले फिल्ममेकर?
फिल्ममेकर ने यह भी कहा कि गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहें उस प्यार और दोस्ती के साथ मेल नहीं खातीं,जो उन्होंने दोनों के बीच देखी है उन्होंने बताया, ‘पता नहीं वो तो मुझे. वो तो कभी अलग होंगे नहीं’. फिर उन्होंने कहा, ‘किसी ने बोला उन्होंने तलाक के लिए केस भी फाइल किया है. मैंने कहा कि वे दोस्त जैसे हैं, परिवार के तौर पर बोलो या वर्क पार्टनर के तौर पर सोचो, मैंने कभी भी दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं देखा.’
गोविंदा की शादी का नहीं चला था पता
पहलाज ने बताया कि गोविंदा ने गुपचुप तरीके से सुनीता आहूजा से शादी कर ली थी और इंडस्ट्री में किसी को इसके बारे में पता नहीं चला. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता ही नहीं था. शादी भी हो गई, वो भी पता नहीं था. 1986 के बाद ही उसने की लेकिन मुझे पता नहीं था. जरूरी नहीं है कि सब कुछ शेयर करें. हम लोग तो सेट पर ही मिलते हैं.’
गोविंदा के मैनेजर ने खबरों को किया खारिज
कुछ दिनों पहले ही गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने कपल के तलाक की खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया. उन्होंने आईएएनएस से कहा कि, ‘तलाक से जुड़ी जो खबरें सामने आई हैं, वे पुरानी घटनाओं पर आधारित हैं और फिलहाल कपल के बीच सब कुछ ठीक है.’ उन्होंने आगे बताया कि यह साल 2024 वाला ही केस है, जो सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में दाखिल किया था, लेकिन अब मामला सुलझ चुका है.’