नई दिल्ली. म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रहे हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट से सुर्खियां बटोरी थीं, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे हैं और अपने परिवार से संबंध तोड़ चुके हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है. अब अमाल मलिक ने ‘बिग बॉस 19’ में उस पोस्ट को लेकर खुलकर बात की.
अमाल मलिक ने जीशान कादरी से अपने परिवार के बारे में बात करते हुए बताया, ‘मैंने एक पोस्ट डाला था इंटरनेट पर कि मैं डिप्रेशन में था, फैमिली से टाइज कट कर लिए, शायद इसी वजह से ही बुला लिया मुझे. एक आइडेंटिटी क्राइसिस महसूस हुई. गाने सब मैं बना रहा था लेकिन कोई मुझे पूछ नहीं रहा था. अपना छोटा (अरमान मलिक) तो अपने बेटे जैसा है, उससे कोई ऐसी फीलिंग नहीं है. मुझे अरमान ने ये फील भी नहीं करवाया कि मैं स्टार हूं, तू नहीं है.’
अमाल मलिक का मां से हुआ था झगड़ा
उन्होंने आगे कहा, ‘मां से उस दिन बड़ी बहस हो गई थी. ये सब कई सालों से चल रहा था, तो आखिरकार मैंने पोस्ट कर दिया. मेरे ट्वीट या मेरे कुछ कहने से लोग अरमान से झगड़ा करने लगे, फिर पापा को कुछ बोलने लगे. फिर मां की परवरिश पर सवाल उठने लगे. तब मैंने कहा, या तो आप तीनों अपना सरनेम बदल लो, या मैं अपना बदल दूंगा. वहीं से तूफान उठ गया. कभी-कभी परिवार को भी समझना चाहिए. मेरा डॉग गुजर गया था, एक सीरियस ब्रेकअप हुआ था, ये सारी उथल-पुथल एकसाथ ट्रिगर हो गई और मैंने सब इंटरनेट पर इंटरनेट पर निकाल दिया.’
डिप्रेशन से जूझ रहे थे अमाल मलिक
इसी साल मार्च में अमाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके यह खुलासा किया था कि वह क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं और अपने परिवार के साथ तनावपूर्ण रिश्ते के कारण उन्हें गहरी भावनात्मक तकलीफ हुई है. उन्होंने लिखा, ‘मुझसे मेरा सुकून छीन लिया गया है, मैं इमोशनली टूट चुका हूं और शायद आर्थिक रूप से भी, लेकिन ये मेरी सबसे बड़ी चिंता नहीं है. जो सच में मायने रखता है, वो ये है कि मैं इन सब घटनाओं के चलते क्लिनिकली डिप्रेस्ड हूं.’
परिवार से तोड़ा रिश्ता-नाता
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपने परिवार से रिश्ता तोड़ लिया है और साफ किया कि यह फैसला गुस्से में नहीं, बल्कि खुद को ठीक करने के लिए जरूरी था. उन्होंने लिखा कि अब से मेरा अपने परिवार से रिश्ता केवल प्रोफेशनल होगा. हालांकि, बाद में अमालन ने वो पोस्ट डिलीट कर दिया था. लेकिन तब तक काफी हलचल मच गई थी. इसके बाद उनके पिता डब्बू मलिक ने अपनी गलती मानी और स्वीकार किया कि उन्होंने अमाल को नजरअंदाज किया और अपने छोटे बेटे अरमान मलिक को ज्यादा महत्व दिया.
बिग बॉस 19 में इन कंटेस्टेंट्स की हुई एंट्री
बताते चलें कि अमाल मलिक के साथ ‘बिग बॉस 19’ में कुल 15 और कंटेस्टेंट्स भी शामिल हैं, जिनमें गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, जीशान कादरी, मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल, बसीर अली और कॉमेडियन प्रणीत मूरे समेत कई अन्य हैं. यह शो जियो हॉटस्टार पर हर दिन रात 9 बजे स्ट्रीम होता है और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे आता है.