विवेक ओबेरॉय के कजिन बॉलीवुड एक्टर अक्षय ओबेरॉय ने अपने चचेरे भाई और पारिवारिक रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया क्यों उन्होंने कभी अपने अंकल और वेटरन एक्टर सुरेश ओबेरॉय और कजिन विवेक ओबेरॉय का नाम अपने करियर के लिए इस्तेमाल नहीं किया.
अच्छे नहीं हैं दोनों परिवारों के रिश्ते
‘किसी को नहीं पता था हम रिश्तेदार हैं’
अक्षय से जब पूछा गया कि क्या विवेक के करियर में आए उतार-चढ़ाव की वजह से उन्हें कभी इंडस्ट्री में नुकसान झेलना पड़ा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा कभी उनके सामने किसी ने नहीं कहा. अक्षय ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं ये आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूं क्योंकि किसी को नहीं पता था कि हम रिश्तेदार हैं.
‘मैंने अपने रास्ते खुद बनाए’
परिवारों में कभी नहीं रहा तालमेल
अक्षय ओबेरॉय ने कहा कि उनके मन में कभी विवेक का नाम इस्तेमाल करने का ख्याल नहीं आया, क्योंकि उनके आस-पास के लोग और दोस्त भी वैसा नहीं थे. उन्होंने कहा- मुझे हमेशा पता था कि कोई मेरी मदद नहीं करेगा. मेरे पास कोई मेंटर, गॉडफादर या मार्गदर्शक नहीं था. अब जब मैं कुछ हासिल कर रहा हूं, तब लोग इस रिश्ते को जोड़ रहे हैं. पत्रकार मुझसे पूछते हैं, पहले जिन डायरेक्टर्स के साथ मैंने काम किया, वे कहते हैं, ‘तुमने कभी बताया नहीं.’ मैं कहता हूं – मैं क्या बताता? कुछ बताने के लिए कुछ होना चाहिए न… हमारे परिवारों में कभी तालमेल नहीं रहा. शायद हम एक परिवार के रूप में बदकिस्मत थे. विवेक और उनके पिता दोनों बेहतरीन एक्टर हैं और मुझे इस वंश से होने का गर्व है. लेकिन अगर हम साथ काम कर पाते तो यह और मजेदार होता.’
क्या कर रहे हैं अक्षय और विवेक?
अक्षय ओबेरॉय की अगली फिल्म ‘सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ है. इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं. यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं, विवेक ओबेरॉय फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘मस्ती 4’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में अफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का प्रोडक्शन अभी चल रहे हैं और इसकी रिलीज डेट का अभी एलान नहीं हुआ है.