गणेश उत्सव के रंग में पूरा देश रंगा हुआ है, साथ ही मायानगरी मुंबई में भी इस त्योहार की धूम मची है। कई सेलिब्रिटी अपने घर गणपति बप्पा को विराजमान कर रहे हैं। सलमान खान भी अपने घर गणपति बप्पा काे लेकर आए हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सलमान ने फैंस संग शेयर किया। साथ ही कई और बड़ी खबरें भी आज चर्चा में रहीं, पढ़िए दिन भर की टॉप 5 अपडेट…

2 of 6
सलमान खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan
1. सलमान ने शेयर किया गणेश आरती का विडियो
सलमान खान ने आज सुबह इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आए हैं। इस वीडियो में वह अपने पूरे परिवार के साथ गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा की आरती करते नजर आए। फैंस ने भी सलमान खान की इस वीडियो को लाइक किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें – Salman Khan: सलमान खान ने पूरे परिवार के साथ मनाया गणेश चतुर्थी का त्योहार, शेयर किया वीडियो

3 of 6
फिल्म ‘मिराय’ ट्रेलर
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
2. रिलीज हुआ तेजा सज्जा की ‘मिराय’ का ट्रेलर
आज ‘हनुमान’ फेम एक्टर तेजा सज्जा की अपकमिंग फिल्म ‘मिराय’ ट्रेलर भी रिलीज हुआ। 3 मिनट 6 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में एक प्रलय की बात की जा रही है, जिससे बचने के लिए तेजा सज्जा के किरदार को मिराय नाम की जगह पहुंचा है। इस फिल्म में मांचू मनोज नेगेटिव रोल हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन है, शानदार वीएफएक्स भी हैं। इस फिल्म में साउथ की चर्चित एक्ट्रेस श्रिया सरन भी एक अहम किरदार में हैं। ‘मिराय’ 12 सितंबर 2025 को थिएटर में रिलीज होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें – Mirai Trailer: एक्शन-एडवेंचर से भरपूर ‘मिराय’ का ट्रेलर रिलीज, एक बार फिर दमदार अंदाज में दिखे तेजा सज्जा

4 of 6
लिंकिन पार्क बैंड
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
3. अमेरिकी बैंड लिंकिन पार्क भारत में करेगा कॉन्सर्ट
इन दिनों कई इंटरनेशनल म्यूजिक बैंड्स भारत में आकर परफॉर्म कर रहे हैं। इस लिस्ट में अमेरिकी रॉक बैंड लिंकिन पार्क भी शामिल हो चुका है। हाल ही में बैंड ने घोषणा कि वे 25 जनवरी, 2026 को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में लोलापालूजा इंडिया परफॉर्म करेंगे। बैंड का यह कार्यक्रम उनके ‘फ्रॉम जीरो वर्ल्ड टूर’ के तहत भारत में पहला इवेंट होगा। इस शो की टिकटों की बिक्री भी शुरू हो चुकी हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें- Linkin Park: अमेरिकी मशहूर बैंड लिंकिन पार्क भारत में करने वाला है डेब्यू, जानिए कब और कहां मिलेगा टिकट

5 of 6
मोहनलाल और मालविका मोहनन
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
4. मोहनलाल की ‘हृदयपूर्वम’ और मालविका के बयान की चर्चा
मलयालम फिल्मों के मशहूर अभिनेता मोहनलाल की फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ आज दिन भर ट्विटर पर ट्रेंड करती रही, इस फिल्म को कई यूजर्स ने सराहा। वहीं कुछ लोगों ने 65 साल के मोहनलाल और 32 साल की एक्ट्रेस मालविका मोहनन के एज गैप को लेकर सवाल किए। यह बहस पहले से चली आ रही है। इस बात को लेकर मालविका ने बयान दिया कि पहले फिल्म देख लें, फिर कोई टिप्पणी करें।
पूरी खबर यहां पढ़ें- Hridayapoorvam: 33 साल बड़े मोहनलाल की हीरोइन बनने पर ट्रोल हुईं मालविका, बोलीं- पहले फिल्म देखें