सोनभद्र/सिंगरौली/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के लिए गर्व का क्षण है कि मुख्यालय के औद्योगिक संबंध विभाग में प्रबंधक (मानव संसाधन) के पद पर कार्यरत श्री पाणि पंकज पांडेय को उनकी साहित्यिक कृति ‘बाल रामायण’ के लिए मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद, साहित्य अकादमी द्वारा ‘हरिकृष्ण देवसरे प्रादेशिक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें गत सोमवार को भोपाल में आयोजित अलंकरण समारोह में बाल साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अभिनव योगदान हेतु प्रदान किया गया। उनकी रचना ‘बाल रामायण’ सरल, सहज और प्रेरणादायी शैली में भारतीय संस्कृति और आदर्शों को पाठकों से परिचित कराती है। इस कृति को साहित्य जगत के विद्वानों और समीक्षकों ने विशेष सराहना दी है।

इस उपलब्धि पर एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री बी. साईराम, निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण एवं निदेशक (तकनीकी) श्री सुनील प्रसाद सिंह ने श्री पांडेय को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एनसीएल सदैव साहित्य, कला और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति प्रतिबद्ध रहा है। श्री पांडेय की यह उपलब्धि इस परंपरा को और सशक्त करती है तथा कंपनी की गौरवशाली विरासत में एक नया अध्याय जोड़ती है।