Last Updated:
Ravi Dubey Sargun Mehta New Home Video: रवि दुबे और सरगुन मेहता ने फ्रीडा वन टावर में नया घर लिया. उन्होंने गृह प्रवेश के लिए गणेश चतुर्थी का दिन चुना, जिसमें निया शर्मा समेत कई सेलेब्स शामिल हुए. केएल राहुल, अ…और पढ़ें

पहली वीडियो में अभिनेत्री कहती नजर आ रही हैं, ‘यह घर बहुत अच्छा है, यहां का नजारा बहुत प्यारा है. अब मैं यहीं रहने वाली हूं,’ जिसका जवाब देते हुए रवि दुबे कहते हैं, ‘हां, रुक जा, ये घर भी तेरा है.’ वहीं, दूसरी वीडियो में अभिनेत्री बाकी लोगों के साथ ‘बप्पा मोरया’ गाती, झूमती नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने इसे कैप्शन दिया, ‘गणपति ऑरा हर साल, बेस्टी रवि और सरगुन के नए घर ‘सौभाग्य’ के साथ और ज्यादा खुशियां आईं.’
View this post on Instagram