Last Updated:
Bigg Boss 19 Episode 4 Written Update: बिग बॉस 19 हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों का दिल जीत रहा है. घर में आए सभी सदस्य एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. बीते तीन एपिसोड में घर में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने …और पढ़ें

शो की शुरुआत में ही घर में दो गुट बंटते नजर आए. कहीं न कहीं लोग कुनिका सदानंद को टारगेट कर रहे हैं कि कहीं वो घर की कैप्टन ना बन जाए.आज को एपिसोड में कहीं रिश्ते टूटे तो कहीं, नए रिश्तों की शुरुआत दिखीं. जहां जीशान कादरी और अमान मलिक की अच्छी दोस्ती का रंग दिखा, वहीं कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना की मां बेटे की जोड़ी टूटती नजर आईं.
टूट गई मां-बेटे की जोड़ी
बता दें कि आज के एपिसोड में तान्या मित्तल ने पूरा गेम ही पलटकर रख दिया. नेहल चुडासमा का आज भी अभिषेक बजाज के संग खूब झगड़ा हुआ. अब चौथे एपिसोड में जिस तरह घर वाले पीठ पीछे एक दूसरे की चर्चा करते नजर आए. अमाल मलिक ने गौरव खन्ना का मजाक उड़ाया. ये सब देखकर लगता है कि आने वाले एपिसोड बेहद खास और दिलचस्प होने वाले हैं.