Last Updated:
3 Married Bollywood Actress : बॉलीवुड में शादी के बाद टॉप से टॉप एक्ट्रेस को भी फिल्मों मां और भाभी के रोल ऑफर होने लगते हैं. यह एक कड़वी सच्चाई है. यह परंपरा उतनी ही पुरानी है, जितना पुराना हिंदी सिनेमा का इतिहास है. शादी होते ही एक्ट्रेस को या तो रोल कम मिलने लगते हैं, या फिर भाभी-मां-बहन के रोल मिलते हैं. हालांकि बॉलीवुड में दो ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिन्होंने इन वर्षों पुरानी इन परंपराओं को बदल दिया. इनमें से दो एक्ट्रेस तो मां बनने के बाद भी नंबर वन पर काबिज हैं. आखिर ये दोनों एक्ट्रेस कौन हैं?
90 के दशक की ज्यादातर एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं. कुछ ने खुद से बॉलीवुड छोड़ दिया, कुछ को काम नहीं मिला तो घर-गृहस्थी में रम गईं. जूही चावला, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, सोनाली बेंद्रे, मनीषा कोइराला, रानी मुखर्जी जैसी एक्ट्रेस तो अब गायब ही हो गई हैं. हालांकि 90 के दशक के एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जो शादी के 26 साल बाद आज भी उतनी ही पॉप्युलर हैं. इतना ही नहीं एक और एक्ट्रेस भी है जो शादीशुदा होने के बावजूद बॉलीवुड में अपना कब्जा जमाए हुए है. इस लिस्ट में मशहूर एक्ट्रेस काजोल, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण शामिल हैं.

सबसे पहले बात करते हैं एक्टेस काजोल की. बॉलीवुड की बिंदास-चुलबुली एक्ट्रेस काजोल के परिवार की तीन पीढ़ियां फिल्म इंडस्ट्री में हैं. काजोल ने बेखुदी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 1993 में आई बाजीगर फिल्म से पहचान मिली. शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. करण-अर्जुन, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है जैसी सफल फिल्मों में काम करने के बाद काजोल ने 24 फरवरी 199 में अजय देवगन से शादी कर ली. शादी के बाद काजोल ने एक से एक बढ़कर लीड रोल किए. उनकी पॉप्युलैरिटी में कमी नहीं आई.

‘कभी खुशी कभी गम’ के दौरान काजोल प्रेग्नेंट थी. काजोल की बेटी न्यासा का जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ था. मां बनने के बाद काजोल ने फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया. फिर 2006 में फना मूवी से शानदार कमबैक किया. 2010 में उनकी माय नेम इज खान हिट रही थी. 2010 में ही उनका बेटा युग हुआ. काजोल 2015 में दिलवाले फिल्म में नजर आई थीं. 2020 में अजय देवगन के साथ काजोल की ‘तानाजी’ में मूवी ने 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. 2011 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. 14 बार अलग-अलग अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिल चुके हैं. गुप्त फिल्म में निगेटिव रोल के लिए उन्हें बेस्ट विलेन का अवॉर्ड मिल चुका है.

फिल्मों में दशकों से धाक जमा रहीं काजोल ने बदलते वक्त के साथ खुद को बदला और ओटीटी का रुख किया. त्रिभंग, तीन पत्ती और द ट्रायल जैसी ओटीटी पर रिलीज हुईं फिल्मों और सीरीज में सशक्त महिला किरदार अदा करते दिखीं. तीन पत्ती में काजोल एक दमदार पुलिस अफसर के रोल में नजर आई थीं. द ट्रायल में उन्होंने वकील का किरदार अदा किया था. त्रिभंग में वो एक डांसर और एक्ट्रेस का रोल अदा किया.

करोड़ों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को पहला ब्रेक म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने अपने वीडियो में दिया था. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं. दीपिका ने अपना करियर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर शुरू किया था. 2007 में आई सुपरहिट फिल्म फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से दीपिका ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री ली. फिर तो दीपिका ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. ‘बचना-ए-हसीनों’, ‘हाउसफुल’, ‘कॉकटेल’, ‘रेस 2’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘पीकू’, ‘तमाशा’, ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. साथ ही बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस बन गईं.

दीपिका की गिनती बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में होती है. ‘पद्मावत’ के लिए उन्हें 11 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. 2018 में रणवीर सिंह से शादी की. पति-पति आज दोनों ही बॉलीवुड के पावरफुल कपल माने जाते हैं. 2018 में शादी के बाद दीपिका ने ‘पठान’ में काम किया जो कि ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने पठान मूवी के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस ली. दीपिका ने 8 सितंबर 2024 को बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है. 2024 में ही दीपिका की एक और फिल्म कल्कि 2898 AD भी सुपरहिट रही.

अभिषेक बच्चन के साथ 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं करीना कपूर भी इस लिस्ट में तीसरे नंबर हैं. करीना ने ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, हलचल, 36 चाइन टाउन, गोलमाल रिटर्न्स जैसे सफल फिल्में देने के बाद 2012 में सैफ अली खान से शादी रचाई थी. शादी के बाद भी करीना कपूर का करियर थमा नहीं. शादी के बाद वह 3 इडियट्स, गोलमाल 3, रॉ.वन, तलाश, सिंघम रिटर्न्स, बजरंगी भाईजान, किया एंड का, वीर दी वेडिंग, गुड न्यूज जैसी सुपरहिट फिल्म में नजर आईं. इनमें से 3 इडियट्स, गोलमाल 3, बॉडीगार्ड्स, बजरंगी भाईजान ब्लॉकबस्टर साबित हुईं.

करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. पहली फिल्म से ही पहचान मिली. फिर ‘टू स्टेट्स, हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, कपूर एंड संस, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, राजी, गली ब्वॉय, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा. ये भी फिल्में सफल रहीं. आलिया ने 14 अप्रैल 2002 में रणबीर कपूर से शादी रचाई थी. 2022 में ही आलिया की फिल्म RRR ब्लॉकबस्टर रही थी. फिर ब्रम्हास्त्र, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग सराही गई.