Last Updated:
एक हसीना हैं जिन्होंने साउथ में रजनीकांत से लेकर तमाम स्टार्स के साथ काम किया है. आजकल वह अपने ट्रांसफॉर्मेंशन के चलते चर्चा में हैं. उनका ये अंदाज अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. चलिए दिखाते हैं फोटोज.
यूं तो साउथ की कई हीरोइनें हैं जो अब दक्षिण फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं. उनकी पहचान देशभर तक फैल रही हैं. वह भी अपने काम और मेहनत से खूब पॉपुलर हो रही हैं. तो चलिए एक ऐसी ही एक्ट्रेस से मिलवाते हैं जो आजकल अपने स्लिम अवतार के चक्कर में चर्चा में हैं.

ये हैं निवेथा थॉमस. वह मलयालम फिल्मों में मूल रूप से काम करती हैं. हाल में ही उन्होंने लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है जहां उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है.

इन तस्वीरों में निवेथा थॉमस ने अपने स्लिम अवतार से सबका ध्यान खींचा हैं. जिनकी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

कुछ समय पहले निवेथा को वजन बढ़ाते हुए देखा गया था. मगर अब एक बार फिर उन्होंने लेटेस्ट अवतार से चौंका दिया है.

अब उन्होंने अपना वजन कम कर लिया है और फिर से स्लिम हो गई हैं. उन्होंने सादगी से भरी तस्वीरें शेयर की हैं. जहां फैंस भी कमेंट करते नहीं थक रहे हैं.

कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफ में फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. एक ने कहा कि वह हमेशा ही खूबसूरत लगती हैं. तो एक ने कहा कि वह इंडियन अटायर में बहुत ही प्यारी लग रही हैं.

निवेथा थॉमस को फिल्म “जिल्ला” में तमिल एक्टर विजय की छोटी बहन की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. इसके बाद उन्होंने कमल हासन के साथ “पापनासम” और रजनीकांत के साथ “दरबार” जैसी फिल्मों में अभिनय किया.