बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। एनसीएल बीना कॉलोनी परिसर से कचरा डंप करते समय ट्रैक्टर पलटने से चालक रामलाल बियार (उम्र 40 वर्ष), पुत्र मगन बियार, निवासी ग्राम बरवानी की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1:20 बजे रामलाल बियार ट्रैक्टर से कचरा लेकर गैस गोदाम के पास डैम के गड्ढे की ओर डंप करने गए थे। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर करीब तीस फीट गहरी खाई में गिर गया और चालक दब गया। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बाहर निकालकर अटल अस्पताल, बीना ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एनटीपीसी शक्तिनगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। डॉक्टरों का कहना है कि मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। परिजनों के अनुसार मृतक बिना खाना खाए ड्यूटी पर आए थे और वे वाधिर (सुनने में अक्षम) थे। वह अपने पीछे पत्नी और तीन पुत्रों को छोड़ गए। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।