Last Updated:
ईशा देओल के एक्स हस्बैंड भरत तख्तानी को क्या नया प्यार मिल गया है और वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं? सवाल इसलिए क्योंकि उनकी नई तस्वीरों ने हलचल मचा दी है.

भरत तख्तानी और ईशा देओल ने साल 2024 में अपनी राहें जुदा कर ली थी. लव मैरिज कर 12 साल की साथ जिंदगी गुजारने और दो बेटियों के होने के बाद दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि सब खत्म हो गया. भरत और ईशा ने 2024 में अलग होने की घोषणा कर दी थी. भरत इन दिनों यूरोप ट्रिप पर हैं, वो मिस्ट्री गर्ल के साथ लवी-डवी पोज में नजर आए. सोशल मीडिया पर अब तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
कौन हैं मेघना, भरत बोले- ‘वेलकम टू माय फैमिली’

मेघना ने दोनों तस्वीरों को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
जब ईशा-भरत ने जगाई थी सुलह की उम्मीद
इस अपडेट ने कई लोगों को चौंकाया है, क्योंकि हाल ही में ईशा और भरत को परमार्थ निकेतन में एक साथ गंगा आरती करते देखा गया था. स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में दोनों ने एकसाथ धार्मिक रीति-रिवाज निभाए थे. इन तस्वीरों ने उनके रिश्ते में सुलह की संभावना को जन्म दिया था. यह तलाक के बाद दोनों का एक साथ पहला सार्वजनिक अवसर था.
ईशा और भरत की प्रेम कहानी
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 2012 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी. उनके दो बेटियां, राध्या (2017) और मिराया (2019) हैं. तलाक के बाद दोनों ने संयुक्त बयान में कहा था, ‘हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. इस बदलाव के दौरान, हमारे बच्चों का कल्याण हमारी पहली प्राथमिकता है.’
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें