बरेली में ट्रैफिक पुलिस ने पांच से अधिक चालान वाले 20303 वाहनों की सूची परिवहन विभाग को भेजकर उनके पंजीकरण और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की है। इनमें 15 ऐसे वाहन हैं, जिनके 60 या इससे ज्यादा चालान हो चुके हैं। इन वाहनों को काली सूची में डाला गया है। पकड़े जाने पर इन वाहनों को सीज कर वाहन स्वामियों व चालकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व मृत्युदर में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के जरिये नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- UP: त्योहार से पहले सात दिन का मेगा ब्लॉक, बरेली से गुजरने वाली 28 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, 26 का मार्ग बदला
शहर में 20,303 वाहनों का पांच या इससे अधिक बार चालान हो चुका है। इन वाहन स्वामियों ने जुर्माना भी अदा नहीं किया है। परिवहन विभाग से इन वाहनों का पंजीकरण और वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई है।