उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज (30 अगस्त) को पश्चिमी यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट और पूर्वी यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, आगरा, मेरठ और गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इसका असर 2 सितंबर तक रहने का अनुमान है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिलने की उम्मीद है.
बंगाल की खाड़ी से उठ रहा सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है, जो अगले कुछ घंटों में पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ेगा. इसका असर रविवार (31 अगस्त) की शाम से लखनऊ और आसपास के जिलों में दिखना शुरू हो सकता है.
31 अगस्त और 1 सितंबर को तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका है. कुछ जिलों के लिए बिजली गरजने और गिरने की भी चेतावनी की गई है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी के जिलों पर असर दिखेगा
फिलहाल मानसून की ट्रफ लाइन पश्चिम से दक्षिण की ओर आ रही रही है. यही कारण है कि अगले दो से तीन दिनों में बारिश की उम्मीद है. 29 अगस्त को बादलों के बीच धूप निकलने से गर्मी और ज्यादा महसूस हुई, लेकिन अब हालात बदल सकते हैं.
उमस से पसीने-पसीने लोग
बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उमस ने लोगों को परेशान किया हुआ है. शुक्रवार को तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा था. पारा और नमी की वजह से लोग लगातार पसीने से तर-बतर हो रहे हैं. हालांकि, अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार राहत की बारिश का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है.
कब और कहां दिखेगा असर?
मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से सोमवार तक यूपी के पश्चिमी और पूर्वी जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे पेड़ गिरने या बिजली गिरने जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है. लखनऊ, कानपुर, आगरा और मेरठ जैसे बड़े जिलों में इसका खास असर देखने को मिल सकता है.