08:20 AM, 30-Aug-2025
वहीं, बुलेट ट्रेन से सेंडाई रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को टोक्यो में 16 जापानी प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के तहत राज्य-प्रान्त सहयोग को मज़बूत करने का आह्वान किया। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने इस बारे में जानकारी दी। चर्चा में प्रौद्योगिकी, नवाचार, निवेश, कौशल, स्टार्ट-अप और लघु एवं मध्यम उद्यमों के क्षेत्र में भारतीय राज्यों और जापानी प्रान्तों के बीच बढ़ती साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बताया कि प्रधानमंत्री ने राज्य-प्रान्तों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला और इस संबंध में साझा प्रगति के लिए 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू की गई राज्य-प्रान्त साझेदारी पहल के तहत कार्रवाई करने का आग्रह किया।
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal tweets, “PM Narendra Modi met with the Governors of 16 prefectures in Tokyo. PM highlighted the potential of states-prefectures collaboration and in this regard urged action under the State-Prefecture Partnership Initiative launched during 15th… pic.twitter.com/pjYWC0tWPO
— ANI (@ANI) August 30, 2025
08:10 AM, 30-Aug-2025
सेंडाई के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
जापानी पीएम शिगेरू इशिबा के साथ पीएम मोदी टोक्यो से सेंडाई की यात्रा के लिए बुलेट ट्रेन से रवाना हो गए हैं। इससे पहले दोनों ने जे.आर. ईस्ट में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय ट्रेन चालकों से भी मुलाकात की। इस यात्रा को लेकर जापान के पीएम शिगेरू इशिबा ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि “प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेंडाई…”
Japan PM Shigeru Ishiba tweets, “With Prime Minister Modi to Sendai…” pic.twitter.com/k9xljgOeV5
— ANI (@ANI) August 30, 2025
07:59 AM, 30-Aug-2025
टोक्यो की इलेक्ट्रॉन फैक्टरी का दौरा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी टोक्यो की इलेक्ट्रॉन फ़ैक्टरी और सेंदाई स्थित तोहोकू शिंकानसेन प्लांट का भी दौरा करेंगे। यहां बुलेट ट्रेन के डिब्बे बनाए जाते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनके साथ जापानी समकक्ष इशिबा द्वारा भारत की बुलेट ट्रेन परियोजना में टोक्यो की भागीदारी के मुद्दे को आगे बढ़ाने की उम्मीद है।
07:57 AM, 30-Aug-2025
31 अगस्त को जिनपिंग व एक सितंबर को पुतिन के साथ बैठक
चीन के तियानजिन में होने जा रही एससीओ की बैठक में वैश्विक समीकरण में बड़े बदलाव की पटकथा लिखी जा सकती है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत व चीन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की संभावना तलाशने में जुटे हैं। पीएम मोदी 31 अगस्त को चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग व एक सितंबर को पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान पुतिन त्रिपक्षीय वार्ता पर सहमति बनाने की कोशिश करेंगे।
07:57 AM, 30-Aug-2025
टोक्यो में सभी कार्यक्रम समाप्त करने के बाद पीएम मोदी 31 अगस्त एवं एक सितंबर को चीन में रहेंगे। सात साल में अपने पहले चीन दौरे के दौरान वह शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) की 25वीं बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी दुनिया की कुछ बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ बातचीत कर मेक इन इंडिया पहल के लिए समर्थन जुटाएंगे। जापान, चीन व रूस के समर्थन से भारत को अमेरिकी टैरिफ के असर को कम करने में मदद मिलने की उम्मीद है।
07:52 AM, 30-Aug-2025
PM Modi in Japan LIVE: जापान में पीएम मोदी ने की बुलेट ट्रेन की सवारी, भारतीय ट्रेन ड्राइवर्स से की मुलाकात
PM Modi in Japan LIVE News Updates: अमेरिकी टैरिफ से मची वैश्विक उथल-पुथल के बीच पीएम मोदी जापान और चीन के दौरे पर हैं। आज पीएम मोदी के जापान दौरे का दूसरा दिन है। वे आज भी वहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का मुआयना करने जाएंगे। वहीं वे जापान की हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन की सवारी भी करेंगे। जापानी समकक्ष शिगेरू इशिबा के साथ टोक्यो से सेंदाई तक यात्रा करेंगे। जापान के बा आज ही पीएम मोदी चीन की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना होंगे। जहां वे एससीओ के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। चीन में पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी बैठकें करेंगे। पढ़िए पीएम मोदी के दौरे से जुड़ी लाइव अपडेट्स