Last Updated:
Guru Randhawa Cryptic Post: गुरु रंधावा का नया गाना ‘अजुल’ ट्रेंड कर रहा है. लोग इसे खूब देख रहे हैं, लेकिन एक तबका गाने पर स्कूल गर्ल की इमेज खराब करने और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहा है. सिंगर ने व…और पढ़ें

गुरु रंधावा ने पंजाबी में लिखा है, ‘जब मैं सबको खुश करने की कोशिश करने लगता हूं, तब मुझे बुरा लगता है. जब मैं खुश होता हूं, तो बाकी दुखी होते हैं.’ एक अन्य पोस्ट में गुरु रंधावा गाने अजुल की सफलता का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं. वे लिखते हैं, ‘जब भगवान आपके साथ है, तो आप सिर्फ आगे बढ़ते जाते हैं.’ सिंगर ने आलोचनाओं का सीधा जवाब नहीं दिया है, लेकिन उनका पोस्ट देख लगता है कि वे बुराई के बीच गाने की लोकप्रियता के लिए आभार जता रहे हैं. उन्होंने विवाद के बीच अपने इंस्टाग्राम का कमेंट सेक्शन रोक दिया है.

(फोटो साभार: Instagram@gururandhawa)
गुरु रंधावा के गाने अजुल की शुरुआत एक चेतावनी के साथ होती है, जिसमें लिखा है- वीडियो काफी एडिक्टिव है, लेकिन वीडियो लोगों के लिए एक शॉक की तरह आया. उन्होंने न सिर्फ स्कूल की लड़कियों को अश्लील तरीके से दिखाया, बल्कि उनकी तुलना अलग-अलग ब्रैंड की शराब से की जो बिकने के लिए तैयार है. म्यूजिक वीडियो में गुरु रंधावा फोटोग्राफर बनकर स्कूल गर्ल की तस्वीरें के लिए पहुंचते हैं. स्कूल गर्ल जिस मासूम पल का हर एक सामना करती हैं, वह गाने में अश्लील और गलत चीजों को बढ़ावा देता नजर आता है.
स्कूल गर्ल के रोल में जवान लड़कियां
जवान लड़की को गाने में गलत तरीके से दिखाने पर कई महिलाओं ने गुरु रंधावा की आलोचना की है. कई लोगों ने दावा किया कि म्यूजिक वीडियो सिर्फ उत्पीड़न और अश्लीलता को बढ़ावा देता है. हालांकि, वीडियो में नजर आ रही लड़कियां एडल्ट हैं, जो स्कूल गर्ल के रोल में दिख रही हैं. सिंगर गाने में लड़कियों की अलग-अलग किस्म की शराब से तुलना करके उनके लुक, शख्सियत की तारीफ कर रहे हैं. गुरु रंधावा पहले भी विवादों से घिरे हैं. उनके पिछले ट्रैक ‘सिर्रा’ भी कानूनी पचड़े में पड़ गया था, जिसकी कुछ पंक्तियों से लोगों को आपत्ति थी.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें