Last Updated:
Bollywood Star Life Story: न ऋतिक रोशन जैसी छरहरी काया, न सलमान खान जैसा लुक, फिर भी वह आज के दौर के बेहतरीन सितारे हैं. वे हीरो वाली इमेज में फिट नहीं बैठते, लेकिन जब वह पर्दे पर आते हैं, तो धुरंधर भी उनके आगे…और पढ़ें

राजकुमार राव के पिता सत्यपाल यादव हरियाणा के राजस्व विभाग में कर्मचारी और उनकी मां कमलेश यादव एक होममेकर थीं. बचपन से ही राजकुमार को अभिनय और सिनेमा का शौक था. वे अक्सर आमिर खान और मनोज बाजपेयी जैसे एक्टरों की नकल किया करते थे और उनकी परफॉर्मेंस से प्रेरित होते थे. राजकुमार ने अपनी स्कूली शिक्षा गुरुग्राम के एस.एन. सिद्धेश्वर स्कूल से पूरी की. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज से आर्ट में ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने कॉलेज के दिनों में ही थिएटर शुरू कर दिया था.
दिल्ली के ‘क्षितिज थिएटर ग्रुप’ और ‘श्री राम सेंटर’ में अभिनय की बारीकियां सीखते हुए राजकुमार ने अपने सपनों को पंख दिए. 2008 में उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) में दो साल का एक्टिंग कोर्स किया, जहां उनकी प्रतिभा में और निखार आया. मुंबई आने के बाद राजकुमार का शुरुआती समय स्ट्रगल से भरा था. छोटे-छोटे विज्ञापनों में काम करने से लेकर उन्हें स्टूडियो के चक्कर काटने पड़े. 2010 में एक अखबार के विज्ञापन को देखकर उन्होंने दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ के लिए ऑडिशन दिया और चुने गए. यह फिल्म उनके करियर का पहला बड़ा कदम थी.
‘स्त्री’ से मिली बड़ी सफलता
2013 में राजकुमार ने ‘काय पो छे!’ और ‘शाहिद’ जैसी फिल्मों के साथ अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया. ‘शाहिद’ में वकील शाहिद आजमी की भूमिका के लिए उन्होंने कुरान पढ़ा, अदालती कार्यवाहियों को समझा और किरदार में पूरी तरह ढल गए. इस फिल्म ने उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड और फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड दिलाया. इसके बाद, क्वीन (2014), अलीगढ़ (2016), ट्रैप्ड (2016), और न्यूटन (2017) जैसी फिल्मों से उनकी बहुमुखी टैलेंट दुनिया के सामने आया. 2018 में ‘स्त्री’ ने उन्हें बड़ी सफलता दी. 2024 में ‘स्त्री 2’ उनकी अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई.
राजकुमार राव की निजी जिंदगी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में राजकुमार की मां का देहांत हो गया था और अगले ही दिन शूटिंग के लिए सेट पर लौट गए थे. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि मां भी उनके इस एटीट्यूड को पसंद करती थीं कि मैं काम के प्रति ईमानदार रहूं. ये घटना काम के प्रति एक्टर के कमिटमेंट और उनके माइंडसेट को दर्शाने के लिए काफी है. इसके बाद, साल 2019 में उनके सिर से पिता का हाथ भी उठ गया. 60 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांसें लीं. इस घटना के दो साल बाद राजकुमार राव ने 2021 में पत्रलेखा से शादी कर ली थी.
सौरव गांगुली की बायोपिक में आएंगे नजर
राजकुमार की रिलीज हुई फिल्म ‘मालिक’ में गैंगस्टर की भूमिका के लिए उन्हें सराहना मिली, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ की तरह चमक नहीं पाई. अगर उनके अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो वे सौरव गांगुली की बायोपिक की तैयारी में जुटे हैं, जिसकी शूटिंग 2026 में शुरू होने की संभावना है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें