नई दिल्ली. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर रोमांटिक ड्रामा फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. भले ही फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले हैं, लेकिन दोनों सितारों की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया. बॉक्स ऑफिस पर ‘परम सुंदरी’ की शुरुआत ठीक-ठाक रही है और अब पहले शनिवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब हुई. जानिए दूसरे दिन मूवी ने भारत में कितनी कमाई की है.
‘परम सुंदरी’ ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जो सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग है. अब इसके दूसरे दिन की कमाई में बढ़त देखने को मिली है. हालांकि, दूसरे दिन भी कलेक्शन सिंगल डिजिट में ही रहा. लेकिन दो दिनों में फिल्म भारत में 15 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है.
परम सुंदरी फिल्म ने किया इतने करोड़ का बिजनेस
Sacnilk के अनुसार, दूसरे दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे इसकी पकड़ मजबूत बनी रही. इस तरह फिल्म की दो दिनों में भारत में 16.25 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है.
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कमाई का तोड़ा रिकॉर्ड
परम सुंदरी फिल्म ने अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की लाइफटाइम कमाई 12.85 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, इस फिल्म की तुलना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस से की जा रही थी, लेकिन परम सुंदरी दूसरे दिन की कमाई (28.05 करोड़ रुपये) के मामले में कहीं भी उसके करीब नहीं पहुंच पाई है.
दर्शकों को पसंद आई सिद्धार्थ-जाह्नवी की केमिस्ट्री
बताते चलें कि तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी ‘परम सुंदरी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर लीड किरदारों में हैं. संजय कपूर, मनजोत सिंह, इनायत वर्मा और रेंजी पनिक्कर भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. हालांकि कमजोर कहानी के लिए फिल्म को आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन सिद्धार्थ और जाह्नवी की केमिस्ट्री और फिल्म के साउंडट्रैक को सराहना मिली. ‘परम सुंदरी’ दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है.