Last Updated:
Bigg Boss 19: गौरव खन्ना ने हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ में खाना बनाने से इनकार कर दिया था, जिसकी वजह से वह ट्रोल होने लगे. अब एक्टर की टीम ने बयान जारी करते हुए सफाई दी है.

नई दिल्ली. टीवी एक्टर गौरव खन्ना इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने साथी कंटेस्टेंट्स के लिए खाना बनाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वह ट्रोल होने लगे. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि गौरव खन्ना ने हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ का सीजन जीता है और बिग बॉस में किचन की जिम्मेदारी निभाने से कैसे पीछे हट सकते हैं. अब एक्टर की टीम ने ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है.
गौरव खन्ना की टीम ने उनके खाना नहीं बनाने वाले बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए बयान जारी किया है. इसके साथ ही मास्टरशेफ और बिग बॉस 19 में उनकी मौजूदा स्थिति के बीच फर्क को भी स्पष्ट किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘चलिए बात साफ करते हैं- मास्टरशेफ और बिग बॉस में खाना बनाना एक जैसा नहीं है. मास्टरशेफ में गौरव ने गाइडेंस के साथ काम किया, जहां एक प्लेटेड डिश को निपुणता के साथ तैयार किया जाता है. लेकिन बिग बॉस में बिना किसी निगरानी के हर दिन कई लोगों के लिए खाना बनाना पड़ता है.’
Let’s be clear MasterChef and Bigg Boss cooking aren’t the same. At MasterChef, #GauravKhanna worked with guidance, preparing one plated dish with finesse. In #BiggBoss, it’s about cooking for people, daily meals, and no supervision.