Last Updated:
रणवीर शौरी ने सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ में काम किया था. रिलीज के बाद मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई, लेकिन एक्टर ने ‘टाइगर जिंदा है’ में काम करने से मना कर दिया था.

यूट्यूब चैनल डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में रणवीर शौरी ने ‘टाइगर’ के दूसरे पार्ट से खुद को अलग करने के फैसले पर बात की. उन्होंने कहा, ‘टाइगर के बाद YRF ने मुझे टाइगर 2 भी ऑफर की थी. लेकिन समस्या ये थी कि इस बार रोल पहले से छोटा था. जबकि यश चोपड़ा और सलीम खान ने पहले पार्ट में मेरे काम की तारीफ की थी. जब मुझे दूसरे दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट मिली, तो मैंने देखा कि मेरा किरदार न केवल पहले से छोटा है, बल्कि फीस भी कम मिल रही थी. मेरा तर्क था कि अगर लोगों को मेरा किरदार पसंद आ रहा है, तो मेरी फीस और स्क्रीन टाइम दोनों बढ़ने चाहिए. लेकिन उन्होंने कहा कि हम इससे ज्यादा कुछ ऑफर नहीं कर सकते. इसके बाद मैंने फिल्म करने से मना कर दिया.’
रणवीर शौरी ने ‘टाइगर 3’ में क्यों किया काम?
गुस्से में फिल्म के लिए भरी थी हामी
‘अल्फा’ होगी स्पाई यूनिवर्स की अगली मूवी
बता दें कि सलमान खान की ‘टाइगर’ बॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी में से एक है. इस फिल्म की सफलता के बाद वाईआरएफ ने अपने स्पाई यूनिवर्स को आगे बढ़ाया. सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2017 में आई थी. ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ साल 2019 में रिलीज हुई और फिर शाहरुख खान को लेकर ‘पठान’ बनाई गई. यह सिलसिला ‘टाइगर 3’ और फिर ‘वॉर 2’ तक जारी रहा. अब वाईआरएफ अपनी अगली फिल्म अल्फा की तैयारी में है, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ नजर आएंगी.