दिल्ली और इससे सटे इलाकों में रविवार (31 अगस्त) की सुबह झमाझम बरसात से हुई. सुबह से ही बादल घिरे हैं और 8.00 बजे के करीब बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली के कई प्रमुख मार्ग कुछ ही समय में जलजमाव का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में बाहर निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
13 साल में सबसे ठंडा अगस्त
दिल्ली में अगस्त के महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है. साथ ही तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई. पुराने रिकॉर्ड्स देखे जाएं तो बीते 13 साल में इतना ठंडा अगस्त पहली बार आया है. दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
इस बार मानसून के तीनों महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. सफरदरजंग में अब तक 400mm बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं, बीते 14 साल में यह सबसे ज्यादा बारिश है.
यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
शनिवार (30 अगस्त) को यमुना का वॉटर लेवल डेंजर मार्क के ऊपर रहा. पुरानी दिल्ली में बने पुल के पास रात 8.00 बजे यमुना का जलस्तर 205.52 रहा. जो खतरे के निशान से 0.15 मीटर ज्यादा था. निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों को लगातार वहां से बाहर निकाला जा रहा है.
सरकार ने निचले इलाके के लोगों के लिए अलग से कैंप बनाए हैं. जलस्तर शुक्रवार को नीचे था, लेकिन शनिवार को खतरे के निशान को पार कर गया.
रविवार को घर से ही लें बारिश के मजे
बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनेगी. वैसे तो रविवार होने के चलते लोग बारिश के मजे अपने घर से ही ले सकते हैं, लेकिन जिन्हें काम से बाहर निकलना है उन्हें परेशानी हो रही है. आज मूसलाधार बारिश की संभावना पहले ही जारी कर दी गई थी.
ईस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, साउथ ईस्ट दिल्ली और शाहदरा जैसे इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट है. इसी के साथ मौसम विभाग ने यह आशंका भी जताई है कि दिल्ली-एनसीआर में देर रात बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.