Last Updated:
ईशा देओल के एक्स-हस्बैंड भरत तख्तानी ने बीते शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी मिस्ट्री गर्ल के साथ एक फोटो शेयर की थी. उसके बाद से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है. भरत तख्तानी अपनी फोटो में काफी रोमांटिक अंदाज में दिख रहे थे और उनके कैप्शन ने लोगों का खासा ध्यान खींचा है.
ईशा देओल के एक्स हस्बैंड ने ‘मिस्ट्री गर्ल’ मेघना लखानी के साथ लवी-डबी पोज में फोटो शेयर करते हुए उनका अपने परिवार में स्वागत किया. उनके इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कयास लगने लगे कि शायद भरत तख्तानी जल्द ही दोबारा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम meglakhani)

ऐसे में भरत तख्तानी की मिस्ट्री गर्ल को लेकर भी जबरदस्त सस्पेंस बना हुआ है कि वो कौन हैं और क्या करती हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर भरत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड मेघना लखानी कौन हैं. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम meglakhani)

मेघना लखानी का पूरा नाम मेघना लखानी तलरेजा है. जेन ज़ी टर्म में कहें तो मेघना एक कॉर्पोरेट गर्ली हैं. उन्होंने मैनजमेंट में काम किया है और वो कई स्टार्टअप की फाउंडर भी रही हैं. उनका जन्म स्पेन में हुआ था और द सिक्स्थ फॉर्म कॉलेज, कोलचेस्टर से पढ़ाई पूरी की. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम meglakhani)

उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स, लंदन से आर्ट्स एंड प्रमोशन में ग्रेजुएशन कंपलीट किया और उसके बाद उन्होंने बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम meglakhani)

भरत तख्तानी की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने एविएशन इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सबसे पहली जॉब जेट एयरवेज में की थी और उसके बाद वो एमिरेट्स एयरवेज (Emirates airways) का हिस्सा बनीं. उसके बाद वो वीएफए ग्लोबल में काम करने गईं, जहां वो बिजनेस डेवलपमेंट में जनरल मैनेजर के पद पर थीं. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम meglakhani)

दुबई में रहने वाली मेघना एक बिजनेस वुमन और वन मॉडर्न वर्ल्ड की फाउंडर हैं. वन मॉडर्न वर्ल्ड दुबई बेस्ड पैकेजिंग कंपनी है. ये कंपनी बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग समान बनाती है. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम meglakhani)

मेघना की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने 15 साल तक ग्लोबल इंडस्ट्रीज में काम किया है. वो वन मॉडर्न वर्ल्ड के अलावा, MLT और Optas app स्टार्टअप्स की भी फाउंडर हैं. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम meglakhani)

मेघना लखानी ‘द लेडी बॉस डायरीज’ नाम से एक इंस्टाग्राम पेज भी चलाती हैं जो स्पेशल महिलाओं के लिए बनाया गया है. वो महिलाओं के हित के साथ ही उनके बिजनेस इंटरेस्ट के बारे में बात करती हैं. वो महिलाओं को बिजनेस शुरू करने और कॉर्पोरेट में करियर बनाने के लिए प्रेरित करती हैं. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम meglakhani)<span style=”font-size: 20px;”> </span><span style=”font-size: 20px;”> </span><span style=”font-size: 20px;”> </span>