Last Updated:
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ‘परम सुंदरी’ सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होगी. जानिए यह रोमांटिक कॉमेडी मूवी किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी.

नई दिल्ली. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है. बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद मूवी जल्द ही ऑनलाइन अपना दूसरा ठिकाना बनाएगी, ताकि यह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक तक पहुंच सके. जानिए ‘परम सुंदरी’ कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी.
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, ‘परम सुंदरी’ अपने थियेट्रिकल रन के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. आठ सप्ताह की स्टैंडर्ड विंडो को देखते हुए फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि यह फिल्म अक्टूबर 2025 तक इस प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी. इससे उन दर्शकों को भी फिल्म देखने का मौका मिलेगा, जो इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए या फिर जो इस मूवी को दोबारा देखना चाहते हैं.
दो दिनों में हुई इतने करोड़ की कमाई
‘परम सुंदरी’ को बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. हालांकि, दूसरे दिन की कमाई में उठाल आया. दो दिनों में फिल्म भारत में 15 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, दूसरे दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ ने 9 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म दो दिनों में भारत में 16.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी फिल्म
शुरुआत में यह मूवी 25 जुलाई को रिलीज होने के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन इसे टाल दिया था. फिर फिल्म 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस मूवी में कॉमेडी, रोमांस और देश के दो अलग-अलग कल्चर को बखूबी दिखाया गया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परम का किरदार निभाया है, जो दिल्ली से है और जाह्नवी कपूर केरल की रहने वाली लड़की सुंदरी के रोल में नजर आती हैं.
‘परम सुंदरी’ फिल्म की स्टारकास्ट
‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के अलावा शानदार स्टारकास्ट की टीम देखने को मिलती है. संजय कपूर, मंजोत सिंह, इनायत वर्मा, रेंजी पनिक्कर और सिद्धार्थ शंकर जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा ने किया है. यह मूवी मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।