Last Updated:
आज राजकुमार राव अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. पिछले साल आई एक्टर की फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही थी. आज आपको राजकुमार राव की उन शानदार फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं.
शादी में जरूर आना: राजकुमार राव एक ईमानदार क्लर्क की भूमिका निभाते हैं जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसकी होने वाली दुल्हन, आरती, शादी के पहले दिन अपने घर से भाग जाती है. कृति खरबंदा ने फिल्म में आरती का किरदार अदा किया था. वो सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद राजकुमार राव यानी सत्येंद्र को छोड़ देती है. आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसकी रेटिंग 7.5 है.

स्त्री 2: राजकुमार राव की डर और वीरता के बीच स्विच करने की क्षमता ने ‘विक्की’ के किरदार को अमर बना दिया. इस अलौकिक हॉरर फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखें. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था.

छलांग: वह मोंटू की भूमिका निभाते हैं, जो एक छोटे शहर के स्कूल में एक आलसी पीटी इंस्ट्रक्टर है, जिसे एक नए प्रतियोगी के आने पर खुद को साबित करना पड़ता है. फिल्म खेल शिक्षा के महत्व को दर्शाती है. आप इस फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसकी रेटिंग 6.6 है.

गन्स एंड गुलाब्स: यह सीरीज गुलाबगंज नामक एक अनोखे, कार्टेल-शासित शहर में सेट है और इसमें बर्थडे बॉय राजकुमार राव एक मैकेनिक की भूमिका निभाते हैं जो अपने मृत माफिया पिता की विरासत से बचने की कोशिश करता है. फिल्म में वो अपराध और प्रेम से जूझता है. इसे नेटफ्लिक्स पर देखे सकते हैं. इस थ्रिलर को शानदार रेटिंग मिली है. आईएमडीबी ने 7.7 दिए हैं.

शाहिद: राजकुमार राव के करियर की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मानी जाती है. वह शाहिद आजमी की भूमिका निभाते हैं, जो एक मानवाधिकार वकील हैं और विपरीत परिस्थितियों में न्याय के लिए लड़ते हैं. इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखें. इसे क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था और इसकी रेटिंग 8.2 है.

मोनिका, ओ माय डार्लिंग: अभिनेता एक रोबोटिक्स इंजीनियर की भूमिका निभाते हैं जो एक गलत रोमांस के बाद हत्या और झूठ के जाल में फंस जाता है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

न्यूटन: वह न्यूटन कुमार की भूमिका में शानदार प्रदर्शन करते हैं, जो एक ईमानदार सरकारी क्लर्क है. उसे छत्तीसगढ़ के जंगल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी जाती है. इस ड्रामा को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखें. 8 साल पहले आई इस फिल्म की रेटिंग 7.6 है.

मालिक: मिस वर्ल्ड 2017 की विनर मानुषी छिल्लर और राजकुमार की इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. इसकी रेटिंग 6.4 है.