Last Updated:
‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ प्राइम वीडियो पर रिलीज, राज बेगम की कहानी पर आधारित है. सोनी राजदान, सबा आजाद लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग का अनुभव थकाऊ लेकिन प्रेरणादायक रहा.

1984 में आई ये फिल्म गोविंद निहलानी ने डायरेक्ट की थी. इसमें विजया मेहता, मनोहर सिंह, ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, रोहिणी हट्टंगड़ी और के.के. रैना जैसे कलाकार थे. इसकी कहानी एक पार्टी पर आधारित थी जिसकी मेहमानवाजी एक अमीर शख्स करता है.
एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस
सोनी राजदान तब नई-नई फिल्म इंडस्ट्री में आई थीं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका अनुभव कैसा रहा, इसे लेकर उन्होंने अपनी बातचीत में कहा कि, ‘जब आप किसी फिल्म पर काम कर रहे होते हैं और हर रात पूरी रात शूटिंग करते हैं, तो आपकी सबसे प्यारी यादें पैक-अप करके सोने की होती हैं. मैं मजाक कर रही हूं, यह बहुत ही अच्छा अनुभव था. जिस तरह से हमने फिल्म की शूटिंग की, और एक कमरे से दूसरे कमरे में जाना, वह उस समय के लिए बहुत ही नया था. यह स्क्रीन पर बहुत अच्छा लग रहा है.’
काफी थकाऊ रही फिल्म की शूटिंग
बता दें कि फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ की बात करें तो इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट, एप्पल ट्री पिक्चर्स प्रोडक्शन, और रेन्ज फिल्म्स प्रोडक्शन के प्रोडक्शन में बनाया गया है. फिल्म में कश्मीर की पहली मशहूर प्लेबैक सिंगर राज बेगम की कहानी है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन की खास दोस्त सबा आजाद और सोनी राजदान मुख्य भूमिका में (राज बेगम के रूप में अलग-अलग समयों में) हैं. उनके अलावा जैन खान दुर्रानी, शीबा चड्ढा, तारक रैना और लिलेट दुबे भी इस फिल्म में हैं.