हरियाणा में पली-बढ़ी एक साधारण परिवार की लड़की को क्या पता था कि परिवार की आर्थिक तंगी उसे स्टेज पर हजार लोगों के सामने नाचने पर मजबूर कर देगी. लेकिन ऐसा हुआ। मजबूरी स्टेज पर लाई और धीरे-धीरे हरियाणा की ये छोरी पूरे देश के दिल की धड़कन बन गई. जिसका नाम है सपना चौधरी है. आज वह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अब तक वह गज बन पाणी लै चाली, तेरी आंख्या का यो काजल सरीखे देसी हरियाणवी गाने से मशहूर सपना की जिंदगी संघर्षों से भरी रही. स्टेज शो पर गाने के साथ डांस करना शुरू किया तो लोगों ने इन पर भद्दे कमेंट किए, लेकिन इसके बावजूद हरियाणा की इस लड़की ने हार नहीं मानी और कानों में रूई ठूंस अपनी मंजिल की तलाश में निकल पड़ी. उनका एक गाना तू चीज लाजवाब भी काफी हिट हुआ था. आज इस गाने पर 23 करोड़ व्यूज आ चुके हैं.