Last Updated:
सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर की प्राची सिंह इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं. जिओ हॉटस्टार पर प्रसारित धारावाहिक सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में वह मुन्त्री का किरदार निभा रही हैं. प्राची ने कड़ी मेहनत और समर्पण से अभिनय की दुनिया में यह मुकाम हासिल किया है.
प्राची के माता-पिता बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही संगीत और कला से खास लगाव था. उन्होंने सेमी-क्लासिकल गायन का प्रशिक्षण भी लिया. यही कला और रचनात्मकता आगे चलकर उनके अभिनय सफर में सहायक बनी. सोशल मीडिया पर रील्स बनाना उनके करियर की दिशा बदलने वाला साबित हुआ.

प्राची की प्रारंभिक शिक्षा मुजफ्फरपुर के जीडी मदर स्कूल, अखाड़ाघाट से हुई. इसके बाद उन्होंने पुणे के एमआईटी कॉलेज से स्नातक और दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में परास्नातक की पढ़ाई की. पढ़ाई के दौरान भी उन्होंने अपने हुनर को निखारा और मनोरंजन की दुनिया में करियर बनाने का सपना देखा.

लॉकडाउन के समय प्राची ने सोशल मीडिया पर रील्स बनाना शुरू किया. इन्हीं वीडियोज ने उन्हें पहचान दिलाई. इसके बाद उन्हें भोजपुरी गाने ‘पटना वाली मुन्त्री’ में काम करने का मौका मिला. इस गाने की सफलता से प्राची को धारावाहिकों में ऑडिशन देने का आत्मविश्वास मिला.

प्राची को पहला बड़ा मौका दंगल टीवी के धारावाहिक प्यार की राहें में मिला. इस शो से उन्हें अनुभव भी मिला और दर्शकों का प्यार भी. इसके बाद सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में मुन्त्री का रोल मिला, जिसने उन्हें और लोकप्रिय बना दिया.

प्राची के पिता वीरेंद्र कुमार सिंह व्यवसायी हैं और मां सुलेखा सिंह गृहिणी. बड़ी बहन अनामिका डेंटिस्ट हैं, जबकि छोटा भाई बीटेक की पढ़ाई कर रहा है. परिवार का सहयोग और प्रोत्साहन प्राची की सबसे बड़ी ताकत है. इस सफलता से पूरा परिवार बेहद खुश और गौरवान्वित है.

प्राची कहती हैं कि मुन्त्री का किरदार निभाना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने इसे चुनौती की तरह लिया. परिवार और शुभचिंतकों के सहयोग से वह इसमें सफल हुईं. अब उनका सपना है कि वे अभिनय की दुनिया में बड़ा नाम कमाएं और आने वाले समय में बड़े परदे पर भी अपनी पहचान बनाएं.