सोनभद्र/एबीएन न्यूज। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश श्री दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को सोनभद्र जनपद में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 307.53 लाख रुपये की लागत से बनी सड़कों का फीता काटकर लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत रिसोर्स सेंटर, विकास भवन, सोनभद्र में दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश प्रतिमा माल्यार्पण के साथ हुआ। इस मौके पर सदर विधायक श्री भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नंदलाल गुप्ता, रायबरेली भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बुद्धीलाल पासी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जागृति अवस्थी समेत कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंत्री जी ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं ड्राफ मोर क्रॉप योजना से संबंधित कृषक गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने हेतु लगातार कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि मीरजापुर जनपद में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ड्रैगन फ्रूट यूनिट की स्थापना हो रही है। सोनभद्र में भी किसान ड्रैगन फ्रूट व स्ट्रॉबेरी की औद्योगिक खेती कर आय में वृद्धि कर रहे हैं।
मंत्री जी ने कहा कि औद्योगिक खेती से किसान कम क्षेत्रफल में अधिक उत्पादन कर सकते हैं। उद्यान विभाग लतावर्गीय फसलों के लिए मचान निःशुल्क उपलब्ध कराता है और खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाने पर 35 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि 2022 में उद्यान विभाग द्वारा जहां 74 लाख पौधों की नर्सरी तैयार की जाती थी, वहीं 2025 में यह संख्या बढ़कर 28 करोड़ पौधों तक पहुँच गई है।

इस अवसर पर मा0 मंत्री जी, मा0 विधायक सदर व अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम के 125वें संस्करण का सीधा प्रसारण देखा और सुना। साथ ही एकीकृत बागवानी विकास मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषक बंधुओं – मान सिंह, बाबूलाल मौर्य, दिलीप कुमार, शिवशंकर, शेषफल, जगनारायण तिवारी, अरुण रायचन्द्र, अजय पटेल, राकेश कुमार सिंह, रामरक्षा, तौशिक अहमद, रामनाथ को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री रमेश चन्द्र, विधायक घोरावल के प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र मौर्या, डॉ. अश्वनी कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ. संजीव राव वैज्ञानिक, डॉ. एस.के. वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी श्री मेवालाल, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व कृषक बंधु उपस्थित रहे।