Last Updated:
हिना खान इन दिनों पति रॉकी जयसवाल के साथ कपल रियालिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में दिख रही हैं. इस शो पर उनकी सास ने सबके सामने उनकी कमियां गिनवाते हुए कहा कि वो अक्षरा जैसी बिल्कुल भी संस्कारी नहीं हैं. इसके साथ…और पढ़ें

नई दिल्ली. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार अदा कर हिना खान ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि आजतक फैंस उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं. सीरियल ‘ये रिश्ता…’ में अक्षरा को देखकर हर सास की बस यही तमन्ना होती थी कि उनकी होने वाली बहू बिल्कुल अक्षरा जैसी हो. हिना खान की रियल लाइफ सासु मां की भी कुछ ऐसी ही ख्वाहिश थी. कपल रियालिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ पर हिना खान की सास और रॉकी जयसवाल की मां ने खुलासा किया कि शो देखकर उनकी भी बस यही इच्छा थी कि उन्हें अक्षरा जैसी बहू मिले. उन्हें वैसी ही बहू तो मिली लेकिन हिना बिल्कुल भी अक्षरा जैसी संस्कारी नहीं हैं.
‘पति पत्नी और पंगा’ पर हिना खान की सास ने नेशनल टीवी पर अपनी बहू की कमियां गिनाईं. वो कहती हैं कि हिना खान असल जिंदगी में अक्षरा जैसी नहीं हैं और उनकी ये बात सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स का हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाता है. वहीं प्रोमो में एक्ट्रेस के पति रॉकी जयसवाल अपनी मां की बात सुनते ही पत्नी से माफी मांगने लग जाते हैं. वो कहते हैं कि आज तो वो गए.
‘पति पत्नी और पंगा’ पर हिना की सास ने खोली पोल
View this post on Instagram