Last Updated:
बॉलीवुड में कोई महिला अपने पति के लिए फिल्म बनाए, ऐसे उदाहरण बहुत कम देखने को मिलते हैं. ये कहानी बॉलीवुड की ऐसी ही एक ‘महारानी’ की है. इसे नसीब कहें या कुछ और इन्होंने जितनी भी फिल्में बनाईं, सभी ने दर्शकों के मन में अलग छाप छोड़ी और ज्यादातार फिल्में ब्लॉकबस्टर या सुपरहिट रहीं. इंडस्ट्री को दीपिका पादुकोण जैसी लेडी सुपरस्टार उन्हीं की देन हैं. आखिर कौन है वो महिला?
ये दास्तां हैं उस लेडी चार्म की जो अपने पति की जिंदगी में बहार और भाग्य लेकर आई. मायनगरी मुंबई में इंटीरियर डिजाइनर के बतौर अपना नाम कमाया. फिल्मों में भी हाथ आजमाया और अपने पति के लिए फिल्में बनाईं. हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अलग छाप छोड़ी. कई फिल्में ब्लॉकबस्टर निकलीं. कुछ ने तो इतिहास ही रच दिया. हम बात कर रहे हैं गौरी छिब्बर की, जिन्हें हम गौरी खान के नाम से जानते हैं. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की मालकिन हैं. इस प्रोडक्शन के बैनर तले कई ब्लॉकबस्टर और सुपर हिट फिल्में बनाई गई हैं.

गौरी खान की निजी जिंदगी की बात करें वो वह दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में पली-बढ़ीं. पिता का नाम कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर था. लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद गौरी ने छह माह का फैशन डिजाइनिंग का कोर्स एनआईएफटी से किया था. गौरी की शाहरुख खान से मुलाकात 1984 में हुई थी. पहली नजर में ही दोनों को एकदूसरे से प्यार हुआ. शादी 25 अक्टूबर 1991 में हुई. इस तरह से गौरी छिब्बर गौरी खान बन गईं.

गौरी खान ने 2002 में बनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी में अहम भूमिका निभाई. पहले यह कंपनी ड्रीम्स अनलिमिटेड के नाम से जानी जाती थी. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन, फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन, टीवी सीरीज, वेब सीरीज प्रोडक्शन, विजुएल इफेक्ट्स से जुड़ी हुई है.

2004 में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ फिल्म प्रोड्यूस की. यह फराह खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी. ‘मैं हूं ना’ से शुरू हुआ कामयाबी का सिलसिला आगे भी जारी रहा. 2007 में ‘ओम शांति ओम’ ब्लॉकबस्टर रही. इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ‘ओम शांति ओम’ ब्लॉकबस्टर निकलीं. फिर तो गौरी खान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिट-सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगा दी.

2010 में माय नेम इस खान, 2011 में रा.वन जैसी सफल फिल्में भी रेड चिलीज के बैनर तले बनीं. फिर आया साल 2013. इस साल शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. नाम था : चेन्नई एक्सप्रेस. 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया. फिल्म को ब्लॉकबस्टर मूवी माना जाता है.

गौरी खान के हिस्से में सफलता आगे भी आती रही. उन्होंने आगे चलकर ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘दिलवाले’, डियर जिंदगी, रईस, जैसी फिल्मों में पैसा लगाया. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रदर्शन किया.

कोरोना काल के बाद 2023 में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर में बनी एक ऐसी फिल्म आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. यह फिल्म थी : जवान. एटली इस फिल्म के डायरेक्टर थे. यह फिल्म शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. फिल्म में विजय सेतुपति विलेन के किरदार में नजर आए थे. दीपिका पादुकोण, नयनतारा लीड एक्ट्रेस थीं. 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 1151 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था.

<br />गौरी खान ने फिल्म निर्माण-इंटीरियर डिजाइन के अलावा बिजनेस की दुनिया में अपना नाम कमाया है. गौरी खान ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की सह-मालकिन हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी हर साल 500 करोड़ का मुनाफा कमाती है. यह देश की सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक है. 2017 में गौरी खान ने ‘गौरी खान स्टूडियो’ के नाम से अपनी एक इंटीरियर डिजाइन कंपनी भी खोली थी, जिसकी वैल्यू 150 करोड़ बताई जाती है. गौरी खान की नेटवर्थ करीब 1600 करोड़ रुपये है.