Last Updated:
आज हम आपको उस सुपरस्टार के बारे में बताते हैं, जिसके बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को अब तक कोई नहीं तोड़ दिया है. हीरो की पिछले 10 सालों में 4 फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है.
नई दिल्ली. रजनीकांत साल 2025 में एक खास लिस्ट में शामिल हो गए, क्योंकि उनकी हालिया रिलीज फिल्म कूली ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. अब तक सुपरस्टार की तीन फिल्में 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं. लेकिन इस लिस्ट पर में टॉप पर किसी और हीरो का कब्जा है.

ना रजनीकांत और ना ही तीनों खानों (सलमान, आमिर और शाहरुख) में से कोई भी इस लिस्ट में टॉप पर है. सबसे ज्यादा 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों वाले सुपरस्टार कोई और ही हैं जिनका नाम है प्रभास.

रजनीकांत की तीन 500 करोड़ी फिल्में में 2.0, जेलर और कूली शामिल हैं. इस सूची में वह सलमान खान और आमिर खान के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जिनके पास भी ऐसी तीन-तीन फिल्में हैं.

इस लिस्ट में टॉप पर हैं प्रभास, जिनकी अब तक चार फिल्में 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं. प्रभास ने इस क्लब में एसएस राजामौली की बाहुबली: द बिगिनिंग (650 करोड़) के साथ एंट्री मारी थी. इसके बाद उन्होंने तीन और फिल्मों से यह उपलब्धि हासिल की.

प्रभास की बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (1788 करोड़), सालार (617 करोड़), और कल्कि 2898 एडी (1042 करोड़) फिल्मों ने भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.

खास बात है कि प्रभास उन दो सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिनकी दो फिल्में 1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं. दूसरे सुपरस्टार हैं शाहरुख खान. उनकी जवान ने 1160 करोड़ और पठान ने 1055 करोड़ का बिजनेस किया. दोनों का ही कलेक्शन 500 करोड़ से अधिक रहा, जो उन्हें इस लिस्ट में रणबीर कपूर और राणा दग्गुबाती के साथ पांचवें स्थान पर लाती हैं.

प्रभास फिल्मी परिवार से आते हैं. उनके पिता उप्पलापाटी सूर्य नारायण राजू एक फिल्ममेकर थे, जबकि उनके चाचा कृष्णम राजू 1970 के दशक में तेलुगु सिनेमा के बड़े स्टार थे. प्रभास ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म ईश्वर से की थी और दो साल बाद वर्षम के साथ उन्हें बड़ी सफलता मिली.

इसके बाद छत्रपति, डार्लिंग और बिल्ला जैसी हिट फिल्में देने के बाद वह अपनी पीढ़ी के सबसे लोकप्रिय तेलुगु सितारों में शुमार हो गए. साल 2015 में एसएस राजामौली की ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ की सफलता ने उन्हें एक पैन-इंडिया स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने ‘बाहुबली 2’ में काम किया जो उस समय तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई.