सोनभद्र/एबीएन न्यूज। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना करमा पुलिस ने सराहनीय सफलता प्राप्त की है। साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी का शिकार बने एक पीड़ित के ₹63,000 सफलतापूर्वक वापस करा दिए।
प्रकरण में ग्राम केकराही, थाना करमा निवासी सुविन्द कुमार के साथ अज्ञात व्यक्ति ने गूगल-पे के माध्यम से ₹63,000 की ठगी की थी। शिकायत को NCRP पोर्टल पर दर्ज कर पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य संकलित किए और सम्बन्धित बैंकों से त्वरित पत्राचार कर धनराशि वापस कराई।
सफल कार्रवाई पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, क्षेत्राधिकारी घोरावल, थाना करमा प्रभारी निरीक्षक एवं साइबर टीम की प्रशंसा की। पुलिस ने अपील की कि साइबर अपराध होने पर तत्काल नजदीकी थाना या साइबर क्राइम थाने को सूचित करें। Toll Free Number – 1930, www.cybercrime.gov.in
![]()











