लखनऊ/एबीएन न्यूज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शीघ्र ही इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय डॉ. के. विक्रम राव की पुस्तकों का विमोचन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन स्वर्गीय राव की पत्नी, डॉ. के. सुधा राव (पूर्व प्रमुख चिकित्सा निदेशक, रेलवे उत्तर मध्य क्षेत्र) को शिष्टाचार भेंट के दौरान दिया। इस अवसर पर स्वर्गीय राव के पुत्र एवं पत्रकार के. विश्वदेव राव भी मौजूद रहे।
भेंट के दौरान डॉ. सुधा राव ने मुख्यमंत्री को स्वर्गीय राव द्वारा रचित पुस्तकें भेंट कीं। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय डॉ. राव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पत्रकारिता क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान को याद किया और सराहना की।
गौरतलब है कि स्वर्गीय डॉ. विक्रम राव ने अपने निधन से महज तीन दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर अपनी पुस्तकों के विमोचन हेतु समय माँगा था, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया था।