सिंगरौली/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति ने बच्चों के लिए स्वास्थ्य और सांस्कृतिक विकास को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया।
गत रविवार को सीईटीआई परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 60 बच्चों का डेंटल चेकअप किया गया। यह जांच डॉ. मंतशा द्वारा संपन्न हुई, जिसमें बच्चों को दाँतों की स्वच्छता एवं देखभाल संबंधी उपयोगी सुझाव भी दिए गए।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्टोरी टेलिंग कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया, जिसमें 23 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक ने अपनी-अपनी कहानियों से न केवल मनोरंजन किया, बल्कि नैतिक सीख भी दी, जिसने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
इस आयोजन का संचालन समिति की अध्यक्षा श्रीमती बी. के. दुर्गा के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण, श्रीमती वीणा सिंह तथा अन्य सदस्याएँ भी मौजूद रहीं और बच्चों का हौसला बढ़ाया। बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे और समिति की इस पहल की सराहना की। ज्योत्सना महिला समिति के ऐसे प्रयास बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति को बढ़ावा देते हैं तथा नन्हीं प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं।
