Last Updated:
Indian Cinema Superstar Life: एक्टर का स्टारडम इतना जबरदस्त है कि उन्होंने ‘दबंग’ के रीमेक में गानकर उसे ब्लॉकबस्टर बना दिया था. कमाल की बात यह है कि सिनेमा में कदम रखने से पहले सुपरस्टार एक कराटे मास्टर थे. वे अपनी शानदार एक्टिंग और एक्शन की वजह से मशहूर हुए थे. वे अभिनय के साथ-साथ राजनीति का भी बड़ा नाम हैं.
नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के कई नगीने राजनीति में सक्रिय रहे हैं. उनमें से एक आज आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं. उन्हें आज फैंस प्यार से ‘मेगा स्टार’ कहते हैं. वे साउथ सिनेमा के बड़े सितारों में से एक हैं. व एक्टर और राजनेता के अलावा एक सफल निर्देशक और निर्माता हैं. एक का असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू है, लेकिन उन्होंने फिल्मी सफर की शुरुआत में ‘पवन कल्याण’ नाम अपनाया. फोटो साभार: Instagram@pawankalyan)

पवन कल्याण ने 1996 में फिल्म ‘अक्कड़ा अम्माई इक्कड़ा अब्बाई’ से डेब्यू किया था. धीरे-धीरे अपनी दमदार एक्टिंग, करिश्माई पर्सनालिटी और जबरदस्त फैन फॉलोइंग से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई. पवन कल्याण की फिल्मों में एक्शन, भावनाओं और सामाजिक मैसेज से भरी होती हैं. सिनेमा के साथ-साथ वह राजनीति में भी सक्रिय हैं और ‘जनसेना पार्टी’ के फाउंडर हैं. (फोटो साभार: Instagram@pawankalyan)

पवन कल्याण अपनी सादगी और जमीन से जुड़ी शख्सियत के कारण करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं. एक्टर को उनका नाम कैसे मिला, इसका एक दिलचस्प किस्सा है. यह एक खास अचीवमेंट से जुड़ा है. बात उन दिनों की है जब पवन कल्याण अभिनेता नहीं थे और मार्शल आर्ट्स इवेंट में ट्रेनिंग ले रहे थे. उन्होंने इवेंट में एक खतरनाक और असरदार तकनीक दिखाई और अपने दम से कांच का एक स्लैब तोड़ दिया. (फोटो साभार: Instagram@pawankalyan)

पवन ने ऐसी परफॉर्मेंस दी कि लोग देखते रह गए. उनकी पावर और कंट्रोल को देखकर ही ‘पवन’ (हवा) नाम मिला. उन्होंने इसे अपने जीवन का एक अहम हिस्सा मानकर अपने फिल्मी नाम के रूप में अपना लिया. यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू में लोगों के साथ साझा की थी. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, वे कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं, जिसका अंदाजा उनकी फिल्मों के एक्शन सीक्वेंस को देखकर लगाया जा सकता है. (फोटो साभार: Instagram@pawankalyan)

पवन कल्याण शुरुआती स्ट्रगल के बावजूद हमेशा अपने काम को लेकर गंभीर और अनुशासित रहे हैं. वे अपनी फिल्मों में खुद स्टंट कोऑर्डिनेटर का काम करते थे. पवन कल्याण नए लोगों को मौका देने के लिए भी मशहूर हैं. (फोटो साभार: Instagram@pawankalyan)

पवन कल्याण का एक किस्सा उनकी फिल्म ‘गब्बर सिंह’ से जुड़ा है. साल 2011 के आस-पास उनका करियर कुछ खास नहीं चल रहा था, इसी बीच निर्देशक हरीश शंकर उनके पास हिंदी फिल्म ‘दबंग’ के तेलुगु रीमेक का प्रस्ताव लेकर आए. पवन कल्याण ने कहानी सुनी और उन्हें लगा कि यह उनके लिए सही फिल्म है. लेकिन ‘दबंग’ में सलमान खान के किरदार को तेलुगु दर्शकों के अनुरूप ढालना भी एक चुनौती थी. (फोटो साभार: Instagram@pawankalyan)

हरीश शंकर ने इस फिल्म को डायरेक्ट करने का मौका पाने के लिए बहुत मेहनत की थी. उन्होंने पवन कल्याण से गुजारिश करते हुए कहा कि वे इस फिल्म को अलग अंदाज में बनाएंगे, जिसमें पवन के खास डायलॉग और एक्शन स्टाइल का भरपूर इस्तेमाल होगा. (फोटो साभार: Instagram@pawankalyan)

फिल्म मेकिंग के दौरान हरीश शंकर ने पवन कल्याण से कहा कि वे फिल्म के एक गीत को अपनी आवाज दें. पवन ने शुरुआत में हिचकिचाहट महसूस की, क्योंकि वे एक पेशेवर गायक नहीं हैं, लेकिन हरीश शंकर के इसरार पर मान गए. निर्देशक पर पूरा भरोसा जताते हुए उन्होंने एक गाने के लिए अपनी आवाज दी, जो था ‘नेंदु चेप्पानु.’ यह फिल्म का सबसे अनोखा हिस्सा था, जिसमें पवन कल्याण ने अपने ही अंदाज में गाया था. ‘गब्बर सिंह’ एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई, जिसने न केवल पवन कल्याण के करियर को जिंदा कर दिया, बल्कि निर्देशक हरीश शंकर को भी एक बड़ा नाम बना दिया. यह फिल्म पवन कल्याण की धमाकेदार वापसी का सबब बनी.(फोटो साभार: Instagram@pawankalyan)