Last Updated:
साउथ सिनेमा का सुपरस्टार, जो बॉलीवुड में भी अपना दमखम दिखा चुका है. एक अभिनेता ही नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक और निर्माता भी हैं. सलमान खान के साथ भी ये एक्टर नजर आ चुका है.

कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप हाल ही में मैसूर स्थित चामुंडी हिल्स पहुंचे और मां चामुंडेश्वरी के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की थी. इस दौरान मंदिर परिसर में फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई अपने चहेते अभिनेता की एक झलक पाने को उत्सुक नजर आया था.
परिवार में नहीं है कोई भी एक्टर
एक्टर के बारे में बात करें तो सुदीप एक बिजनेस वाले परिवार से आते हैं. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने टीवी की दुनिया में नाम कमाया. कन्नड़ धारावाहिक ‘प्रेमदा कादम्बरी’ से पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने सिनेमा की ओर रुख किया. लीड एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘थायवा’ थी, जो साल 1997 में आई थी. फिर उन्होंने ‘प्रत्यर्थ’ फिल्म में छोटी भूमिका निभाई. साल 2001 में आई फिल्म ‘हुच्चा’ से उन्हें बड़ी पहचान मिली। इस फिल्म के बाद सुदीप को ‘हुच्चा’, ‘नंदी’, और ‘स्वाथी मुथ्यम’ के लिए तीन साल लगातार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलाय. सुदीप की शादी प्रिया राधाकृष्णा से हुई है और उनकी एक बेटी है, जिसका नाम सानवी है.

सलमान संग भी कर चुके काम
कभी 500 रुपए में करते थे गुजारा
बता दें कि 2008 में उन्होंने ‘फूंक’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्मों रण, फूंक 2 और रक्तचरित्र में भी काम किया है. सुदीप रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के कन्नड़ सीजन को होस्ट करते हैं. सुदीप कन्नड़ सिनेमा के सबसे टैलेंटेड कलाकारों में से एक माने जाते हैं.