सुपरस्टार प्रभास के साथ काम करने से बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने साफ इनकार कर दिया था. 2019 में रिलीज हुई 350 करोड़ के मेगा बजट में तैयार हुई एक्शन थ्रिलर के लिए वह मेकर्स की पहली पसंद थीं, लेकिन उन्होंने ऑफर को एक झटके में रिजेक्ट कर दिया और कटरीना की एक न से श्रद्धा कपूर की लॉटरी लग गई.
श्रद्धा कपूर की खुली किस्मत
6 महीने तक चली कटरीना से बातचीत
डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया, ‘कटरीना को ‘साहो’ में लेने की कोशिश की गई थी. इसके लिए छह महीने तक उनसे बातचीत भी की गई. यह उस समय की बात है जब ‘बाहुबली 2′ रिलीज नहीं हुई थी. तब कटरीना को लगा कि प्रभास के साथ काम करना उनके लिए फायदेमंद नहीं होगा.’
साल 2019 में ये फिल्म रिलीज हुई थी.
कटरीना ने साधी सिर्फ चुप्पी
सलमान खान की वजह से रिजेक्ट की फिल्म
वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कटरीना ‘साहो’ का हिस्सा बनना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को प्राथमिकता दी. उस समय प्रियंका चोपड़ा जोनस के अचानक ‘भारत’ छोड़ दी थी, जिसके बाद कटरीना ने सलमान को सपोर्ट करने का फैसला किया. हालांकि, इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं साहो
आखिरकार, फिल्म साहो में श्रद्धा कपूर को कास्ट किया गया. फिल्म को भले ही मिक्स्ड रिव्यू मिले. हालांकि, ‘बाहुबली 2’ के बाद प्रभास की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं, लेकिन प्रभास ने ‘कल्कि 2898 AD’ के साथ शानदार वापसी की. अब उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें ‘कल्कि 2898 AD’ का सीक्वल, ‘स्पिरिट’, और ‘द राजा साहब’ शामिल हैं.