सोनभद्र/एबीएन न्यूज। विकास खंड घोरावल अंतर्गत ग्राम पंचायत तेन्दुहार (लाली) में मंगलवार को जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने चिरौंजी प्रोसेसिंग यूनिट का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर एकीकृत बागवानी मिशन योजनांतर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस यूनिट की स्थापना से किसानों को अब चिरौंजी गुठली का उचित मूल्य प्राप्त होगा और बिचौलियों की भूमिका कम होगी। उन्होंने घोषणा की कि इस यूनिट का संचालन स्वयं सहायता समूहों को सौंपा जाएगा, जिससे ग्रामीण महिलाएं व किसान अपनी आय बढ़ा सकें। साथ ही उद्यान विभाग द्वारा चिरौंजी को उचित मूल्य पर खरीदा जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कहा कि अब तक महिलाएं चिरौंजी गुठलियों को 100 से 200 रुपये प्रति किलो की दर से बेचने को मजबूर थीं, लेकिन प्रोसेसिंग यूनिट लगने से उन्हें उचित दाम मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बनेंगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों को चिरौंजी के बीज वितरित किए और मुख्य विकास अधिकारी के साथ मिलकर आम के वृक्ष का रोपण भी किया। कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी मेवालाल, खंड विकास अधिकारी घोरावल नितिन कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में कृषक बंधु मौजूद रहे।