Last Updated:
बॉलीवुड में ऐसी 7 जोड़ियां हैं जिन्होंने पर्दे के साथ साथ असल जिंदगी में भी भर-भरकर रोमांस किया था. मगर ब्रेकअप के बाद ऐसी कड़वाहड़ आई कि कभी पलटकर चेहरा तक नहीं देखा. चलिए बताते हैं इन स्टार्स के बारे में.
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार कपल्स हुए जिन्हें फिल्में करने के दौरान इश्क हो गया. फिल्मों में तो इन कपल्स ने रोमांस किया ही. साथ ही रियल लाइफ में भी इश्क फरमाया था. मगर फिर इन जोड़ियों में ऐसी दूरियां आईं कि दोबारा पलटकर इन्होंने आपस में फिल्म नहीं की. कुछ तो ऐसे भी हुए जिनका क्लेश जगजाहिर हो गया. तो चलिए ऐसे ही 7 जोड़ियों से आपको रूबरू करवाते हैं.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तो सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ही आता है. जिन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में काम किया था. इसी फिल्म के दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ. मगर कुछ ही समय में दोनों के बीच ऐसी खटास आई कि बात ब्रेकअप तक पहुंच गई. इसके बाद दोनों ने पलटकर कभी एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया. बल्कि ये दोनों अब आमना-सामना भी नहीं करते. इतना ही नहीं, अपनी जुबान पर एक दूसरे का नाम भी नहीं लाते हैं.

कृष 3 के बाद ऋतिक रोशन और कंगना रनौत चर्चा में आए थे. फिल्म के बाद दोनों के बीच अफेयर की खबरें आम हो गई थीं. कंगना ने तो खुलकर ऋतिक रोशन पर आरोप भी लगाए थे. मामला इतना बढ़ गया था कि आज के समय में ये दोनों एक दूसरे का चेहरा तक नहीं देखते फिल्म साथ में करना तो दूर की बात है.

इस लिस्ट में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का नाम भी आता है. जिनका तगड़ा अफेयर रहा था. दोनों ने खिलाड़ी तू अनाड़ी और धड़कन जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. दोनों ने असल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट किया. मगर दोनों के ब्रेकअप ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था.

विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय के बीच भी आपने कई तरह के गॉसिप्स सुना होगा. एक वक्त था जब दोनों रिलेशनशिप में थे. मगर फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया और दोनों ने कभी साथ में न तो काम किया न ही आमना सामना किया.

बॉलीवुड में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु की लवस्टोरी भी एक खूबसूरत चैप्टर था. दोनों ने सालों तक एक दूसरे को डेट किया. जिस्म में दोनों की बोल्ड केमिस्ट्री भी भला कोई कैसे भूल सकता है. मगर इनका ब्रेकअप भी ऐसा दर्दनाक हुआ कि दोनों ने फिर दोबारा पलटकर किसी फिल्म में काम नहीं किया.

अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर ने साथ में काम भी किया और पर्दे पर रोमांस भी. दोनों का रिलेशनशिप शादी तक भी पहुंचने वाला था. परिवार भी राजी हो गए थे और बच्चन परिवार ने सगाई करके करिश्मा कपूर को अपनी बहू बताया था. मगर फिर दोनों के बीच सब खत्म हो गया. सगाई और रिश्ता सब टूट गया. इसके बाद करिश्मा और अभिषेक ने फिर कभी साथ में काम नहीं किया.