सोनभद्र/एबीएन न्यूज। महिला कल्याण विभाग द्वारा संकल्प के अंतर्गत चलाए जा रहे 10 दिवसीय जनजागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन सोनभद्र द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला मिशन कोऑर्डिनेटर नीतू यति, केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट साधना मिश्रा एवं सीमा द्विवेदी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल श्रम उन्मूलन, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, निराश्रित महिला पेंशन और घरेलू हिंसा से संबंधित योजनाएँ प्रमुख रहीं।

कार्यक्रम के दौरान मेंटल हेल्थ काउंसलिंग, साइबर क्राइम से बचाव, महिला सशक्तिकरण एवं अन्य शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। छात्राओं को विशेष रूप से मानसिक स्वास्थ्य परामर्श और साइबर अपराध से बचाव के उपायों से अवगत कराया गया। इसके अलावा प्रतिभागियों को बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी दी गई और हेल्पलाइन नंबर 181, 1098, 112, 1090 के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया।