अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर टैरिफ के मामले पर तेवर दिखाते नजर आए. ट्रंप ने मंगलवार (2 सितंबर) को कहा कि अमेरिका बहुत ही ताकतवर है और इसके बिना दुनिया में कुछ भी नहीं बचेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे के बाद भारत पर लगाए गए टैरिफ पर भी प्रतिक्रिया दी. ट्रंप ने कहा कि भारत जो कुछ भी सामान बना रहा था, उसे अमेरिका भेज दे रहा था, लेकिन 100 प्रतिशत टैरिफ की वजह से हम भारत कुछ नहीं भेज पा रहे थे.
ओवल ऑफिस से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, ट्रंप ने कहा, “हम भारत के साथ ज्यादा ट्रेड नहीं कर रहे थे, लेकिन वे हमारे साथ ट्रेड करते रहे हैं, क्योंकि हम उनसे कोई टैरिफ नहीं ले रहे थे, यह मूर्खता थी. उन्होंने जो भी सामान बनाया, उसे अमेरिकी बाजार में भेज दिया. यह अमेरिका में काफी हावी रहा और हम उन्हें कुछ भी नहीं भेज रहे थे. वे हमसे 100 प्रतिशत टैरिफ वसूल रहे थे.”
अमेरिका के बिना कुछ नहीं बचेगा – ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ”अमेरिका के बिना दुनिया में कुछ भी नहीं बचेगा. अमेरिका बहुत ही बड़ा और ताकतवर है. मैंने शुरुआती कुछ सालों में इसे काफी विशाल बना दिया है. मैंने दुनिया में कई युद्ध रुकवाए हैं और ये युद्ध ट्रेड की दम पर रुके हैं. ट्रेड में टैरिफ की अहम भूमिका रही है.” ट्रंप ने भारत समेत तमाम देशों पर लगाए टैरिफ को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि टैरिफ अमेरिकी नौकरियों को बचाने में मदद करेगा.
टैरिफ को लेकर क्यों चल रहा बवाल
अमेरिका ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन इसे 25 प्रतिशत और बढ़ा दिया. इस तरह भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया गया. ट्रंप ने कहा था कि भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए, लेकिन भारत ने रूस के साथ अपने व्यापारिक रिश्तों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया. इसी वजह से ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया.