दिल्ली-NCR में मेघा झमाझम बरस रहे हैं और लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन यह बारिश अब स्थानीय लोगों के लिए आफत बनती हुई नजर आ रही है. सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर भी जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सोनीपत-गोहाना को जोड़ने वाला शनि मंदिर रेलवे अंडरपास स्विमिंग पूल का रूप धारण कर चुका है, तो शहर के मुख्य चौक-चौराहे भी पानी से लबालब भरे हैं. सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर तेज बारिश ने रफ्तार पर लगाम लगा दी है और जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है.
वाहन चालकों को हो रही परेशानी
सभी चौक-चौराहों पर लबालब पानी भरा है, वाहन चालकों को भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है. सोनीपत-गोहाना को जोड़ने वाला रेलवे अंडरपास भी अब स्विमिंग पूल का रूप धारण कर चुका है. इस बारिश ने लोगों की समस्या को और बढ़ा दिया है.
हालांकि, सोनीपत नगर निगम के अधिकारियों ने दावा किया था कि अबकी बार बारिश में सोनीपत में जलभराव नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन अधिकारियों के दावे हवा-हवाई होते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा नई बनाई गई फ्लाईओवर और मुरथल थाने के बाहर भी पानी भरा नजर आया.
स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को जमकर कोसा
स्थानीय लोगों ने भी इस बारिश के बाद अधिकारियों को जमकर कोसा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल यह दावा किया जाता है कि पानी नहीं भरने दिया जाएगा, लेकिन हर साल की तरह पानी भर रहा है. दुकानों में पानी भर जाता है, लेकिन अधिकारी अपने दफ्तरों से नहीं निकलते. नेशनल हाईवे 44 पर भी पानी निकासी की कोई सुविधा नहीं है.
बता दें कि हरियाणा में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है.
Input By : नितिन अंतिल