सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में ईद मिलादुन्नबी पर शहर में तीन दिन ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। तीन सितंबर को शाम छह बजे से पांच सितंबर को जुलूस और आयोजनों की समाप्ति तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि एक से पांच सितंबर तक शराफत मियां का उर्स चल रहा है। पांच को ईद-मिलादुन्नबी मनाई जाएगी। इस दौरान शहर में कई धार्मिक जुलूसों का आयोजन किया जाता है। ऐसे में जुलूसों के बीच यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए भारी वाहन, रोडवेज बसों और हल्के वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
